इंग्लैंड के खिलाफ ODI सीरीज में टीम इंडिया के लिए खेलने के हकदार थे ये 4 खिलाड़ी, गंदी पॉलिटिक्स के चलते किया गया बाहर!

 


आईसीसी चैंपियंस ट्राफी 2025 (ICC Champions Trophy 2025) और इंग्लैंड के खिलाफ होने वाली ODI Series के लिए इंडियन टीम (Team India) का ऐलान हो गया है. हालांकि इस टीम में कुछ ऐसे खिलाड़ी भी हैं, जो इस टीम के हिस्सा बनने के लिए बिल्कुल परिपक्व थे, इसके बावजूद उनकी अनदेखी की गई, ऐसे में बीसीसीआई की सेलेक्शन कमेटी पर सवाल उठना लाजिमी है.

बीसीसीआई (BCCI) की ओर से टीम में चयनित होने के लिए घरेलू क्रिकेट में खिलाड़ियों के प्रर्दशन पर निर्भर था. हालांकि ऐसा नहीं हुआ, इस टूर्नामेंट के लिए 4 खिलाड़ी ऐसे हैं, जो England ODI Series के लिए टीम में रहने के हकदार थे, लेकिन उन्हें टीम में शामिल नहीं किया गया.

England ODI Series में ये चार खिलाड़ी किए गए Team India से अनदेखेः 

ईशान किशनः

अपने पदार्पण मैच में ही शानदार अर्द्धशतक जड़ने वाले शानदार खिलाड़ी ईशान किशन इस सीरीज में टीम इंडिया (Team India) के हिस्सा नहीं है. बीसीसीआई ने उन्हें टीम में चयनित होने के लिए घरेलू क्रिकेट में शानदार प्रर्दशन के लिए कहा था. शानदार प्रर्दशन होने के बावजूद उनको इस सीरीज में टीम का हिस्सा नहीं बनाया गया है.

वनडे क्रिकेट में ईशान किशन के औसत की बात की जाए तो वो 42.40 की बेहतरीन औसत से रन बनाते हैं. घरेलू क्रिकेट में शानदार प्रर्दशन के बावजूद उनकी अनदेखी की गई.

मोहम्मद सिराजः

इंग्लैंड के खिलाफ खेली जानी ODI Series में मोहम्मद सिराज का भी नाम शामिल नहीं है. टीम सेलेक्शन में 3 तेज गेंदबाजों को ही टीम में शामिल किया गया है. उसमें सिराज का नाम नहीं है जो आश्चर्य का विषय है.

टीम कप्तान रोहित शर्मा ने कहा कि सिराज इस समय प्रभावी गेंदबाज के रुप में दिखाई नहीं दे रहे हैं, इसलिए उन्हें टीम में शामिल नहीं किया है. इस सीरीज में 4 स्पिनर्स को जगह दी गई है. सिराज वनडे क्रिकेट के बेहतरीन गेंदबाज है, उनके द्वारा खेले गई 44  ODI  मैचों में 71 विकेट हासिल किए हैं. इस आधार पर उनकी टीम इंडिया (Team India) में जगह बनती थी.

करुण नायरः

इस समय अपनी बल्लेबाजी से अलग ही छाप छोड़ने वाले करुण नायर को अपने सेलेक्शन पर भरोसा था, सेलेक्शन से पहले करुण नायर के नाम की चर्चा जोरो-शोरों पर थी इसके बावजूद उनको टीम में शामिल ना किया जाना सेलेक्शन कमेटी पर सवाल उठाता है.

करुण नायर ने विजय हजारे ट्राफी में अपनी बल्लेबाजी से जलवा बिखेरा था. इस दौरान वो 50 के शानदार औसत से बल्लेबाजी कर रहे थे. इतने अच्छे प्रर्दशन के बाद भी उनको टीम इंडिया (Team India) में मौका नहीं मिला.

मयंक अग्रवालः

इंग्लैंड के खिलाफ होने जा रही  ODI Series सीरीज में मयंक अग्रवाल को मौका नहीं दिया गया है. हालांकि इस समय वो शानदार बल्लेबाजी कर रहे हैं. हाल ही में मयंक ने अरूणाचल प्रदेश के खिलाफ बेहद आक्रामक बल्लेबाजी की थी. इस दौरान उन्होंने महज 45 गेंदों में ही शतक जड़ दिया था. विजय हजारे ट्राफी में इतिहास का पांचवां सबसे तेज शतक रहा है.

मयंक की इस आतिशी पारी के बदौलत कर्नाटक ने लक्ष्य को महज 14.2 ओवरों में ही हासिल कर लिया था. इसके बाद उम्मीद जताई जा रही थी कि इस सीरीज में मयंक को मौका दिया जा सकता है, लेकिन वो टीम इंडिया (Team India) का हिस्सा नहीं हैं.

0/Post a Comment/Comments