Indian Player: भारतीय क्रिकेट टीम में एक ऐसा खिलाड़ी (Indian Player) है, जो लगातार खराब प्रदर्शन के बावजूद सबका पसंदीदा बना हुआ है। इस खिलाड़ी को टीम इंडिया (Team India) में लगातार मौका दिया जा रहा है और बेहद खराब प्रदर्शन के बाद भी उसे ड्राप नहीं किया जा रहा है।
कप्तान रोहित शर्मा और मुख्य चयनकर्ता अजीत अगरकर का भी ये खिलाड़ी बेहद पसंदीदा बना हुआ है और इसी वजह से लगातार टीम में बना हुआ है। तो आइए जानते है कौन है ये खिलाड़ी…
प्रदर्शन के नाम पर जीरो है ये खिलाड़ी
दरअसल हम जिस खिलाड़ी की बात कर रहे है। वो कोई और नहीं बल्कि भारतीय क्रिकेट टीम के दिग्गज खिलाड़ी (Indian Player) विराट कोहली है। आपको बता दें, किंग कोहली पिछले कई दिनों से खराब फॉर्म से जूझ रहे हैं। उनके लिए ऑस्ट्रेलिया दौरा भी बेहद ही खराब साबित हुआ जिसके चलते टीम इंडिया में उनकी जगह को लेकर सवाल उठने लगे है।
लेकिन लगातार खराब फॉर्म में होने के बावजूद कोहली को टीम से ड्रॉप नहीं किया जा रहा हैं। और तो और उन्हें चैंपियंस ट्रॉफी के लिए भारत के स्क्वाड मेंं शमिल किया गया हैं। ऐसा इसलिए भी है क्योंकि इस भारतीय क्रिकेटरों का ब्रैंड वैल्यू सबसे ज़्यादा है। सोशल मीडिया पर भी वे काफ़ी लोकप्रिय हैं।
लगातार हो रहे फ्लॉप
आपको बता दें, भारतीय खिलाड़ी (Indian Player) विराट कोहली ऑस्ट्रेलिया दौरे में पर्थ में शतक जड़ने के बाद लगातार फ्लॉप साबित हुए हैं। इतना ही नहीं, पिछले एक साल में वह महज दो बार ही 50 से ज्यादा का आंकड़ा छू पाए हैं। इस ऑस्ट्रेलिया दौरे पर उन्होंने आठ पारियों में बल्लेबाजी की है और सात बार आउट हुए हैं। सातों बार गेंद उनके बल्ले का किनारा लेकर विकेट के पीछे गई है।
कुछ ऐसा रहा क्रिकेट करियर
36 वर्षीय इस भारतीय खिलाड़ी (Indian Player) को भारतीय क्रिकेट इतिहास के सबसे महान बल्लेबाजों में से एक माना जाता है। वे इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे अधिक शतक लगाने के मामले में दूसरे नंबर पर हैं। कोहली ने अब तक खेले 122 टेस्ट मैचों की 207 पारियों में 47.43 की औसत से 9202 रन बनाए हैं। टेस्ट प्रारूप में उनके नाम 30 शतक और 31 अर्धशतक दर्ज हैं।
वहीं, दाएं हाथ के बल्लेबाज ने 295 वनडे में 13906 रन और 125 टी20 में 4188 रन जड़े हैं। इंटरनेशनल वाइट बॉल क्रिकेट में विराट ने कुल 51 शतक और 110 अर्धशतक लगाए हैं।
Post a Comment