Team India: जसप्रीत बुमराह को इस समय टीम इंडिया का सबसे खूंखार दिन पड़ माना जाता है जसप्रीत बुमराह का रिकॉर्ड क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट में बहुत ही ज्यादा शानदार रहा है लेकिन आपको बता दे कि भारतीय क्रिकेट टीम के लिए अंतरराष्ट्रीय T20 क्रिकेट में अर्शदीप सिंह एक नया इतिहास बनाने वाले हैं। अभी तक इस रिकार्ड को भारत के लिए जसप्रीत बुमराह या मोहम्मद शमी सहित कोई भी गेंदबाज नहीं बन पाया है। इंग्लैंड के खिलाफ T20 सीरीज के अगले मैच में अर्शदीप सिंह रिकॉर्ड बना सकते हैं।
अर्शदीप बनाएंगे रिकॉर्ड
भारतीय क्रिकेट टीम के खूंखार तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह इस समय अंतरराष्ट्रीय T20 क्रिकेट में अपनी घातक गेंदबाजी से सभी के होश उड़ा रहे हैं। अर्शदीप सिंह ने अभी तक भारतीय क्रिकेट टीम के लिए 62 अंतर्राष्ट्रीय T20 मैच खेले हैं जिसमें वह 98 विकेट ले चुके हैं अर्शदीप सिंह चौथे T20 मैच में अगर दो विकेट और लेते हैं तो वह भारत के लिए अंतरराष्ट्रीय T20 क्रिकेट में 100 विकेट लेने वाले पहले गेंदबाज बन जाएंगे। अभी तक भारत के लिए किसी भी गेंदबाज ने अंतरराष्ट्रीय T20 क्रिकेट में 100 T20 विकेट लेने का कारनामा नहीं किया है।
लिए हैं सबसे ज्यादा T20 अंतरराष्ट्रीय विकेट
अर्शदीप सिंह भारत के लिए T20 क्रिकेट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाजों की लिस्ट में पहले नंबर पर हैं। सिर्फ 25 साल की उम्र में ही अर्शदीप सिंह 98 T20 विकेट ले चुके हैं। इसके बाद भारत के लिए T20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाजों के लिस्ट में दूसरा नाम युजवेंद्र चहल का है जिन्होंने 96 विकेट लिए हैं। इसके बाद तीसरे नंबर पर हार्दिक पांड्या का नाम आता है जिनके नाम 94 विकेट दर्ज हैं।
Post a Comment