टीम इंडिया ने चौथे T20I में इंग्लैंड को हराकर सीरीज पर किया कब्जा, हार्दिक-शिवम के बाद गेंदबाजी में राणा-बिश्नोई का धमाल


 India vs England 4th T20I Highlights: भारतीय क्रिकेट टीम ने शुक्रवार (31 जनवरी) को पुणे के महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में चौथे टी-20 इंटरनेशऩल में इंग्लैंड को 15 रन से हरा दिया है। इसके साथ ही भारतीय टीम ने पांच मैचों की सीरीज में 3-1 की बढ़त बनाकर सीरीज अपने नाम कर ली है। 

पहले बल्लेबाजी का न्यौता मिलने के बाग भारतीय टीम ने 9 विकेट के नुकसान पर 181 रन बनाए। हार्दिक पांड्या ने 30 गेंदों में 51 रन ( चार चौके और चार छक्के) और शिवम दुबे ने 34 गेंदों में 53 रन (सात चौके और दो छ्क्के) की पारी खेली। इसके अलावा रिंकू सिंह ने 26 गेंदों में 30 रन और अभिषेक शर्मा ने 19 गेंदों में 29 रन का योगदान दिया। 

इंग्लैंड के लिए साकिब महमूद ने 3 विकेट, जैमी ओवरटन ने 2 विकेट, ब्रायडन कार्स और आदिल रशीद ने 1-1 विकेट हासिल किया। 

लक्ष्य का पीछा करने उतरी इंग्लैंड की टीम 19.4 ओवर में 166 रनों पर ऑलआउट हो गई। इंग्लैंड की शुरूआत अच्छी रही और बेन डकेट (19 गेंदों में 39 रन) और फिलिप सॉल्ट (21 गेंदों मे 23 रन) ने पहले विकेट के लिए पावरप्ले में 62 रन जोड़े।  मिडल ऑर्डर में हैरी ब्रूक ने 26 गेंदों में 51 रन की पारी खेली, जिसमें पांच चौके और दो छक्के जड़े।

भारत के लिए बेहतरीन गेंदबाजी करते हुए रवि बिश्नोई और हर्षित राणा ने 3-3 विकेट हासिल किए। बता दें कि हर्षित इस मुकाबले में शिवम दुबे के कन्कशन सब्सीट्यूट के तौर पर टीम में आए थे।  वरुण चक्रवर्ती ने 2 विकेट, अर्शदीप सिंह और अक्षर पटेल ने 1-1 विकेट अपने खाते में डाला। 

सीरीज का पांचवां और आखिरी मुकाबला रविवार (2 फरवरी) को मुंबई के वानखड़े स्टेडियम में खेला जाएगा।

0/Post a Comment/Comments