बेन डकेट ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 165 रन की पारी से बनाया कमाल रिकॉर्ड, ऐसा करने वाले दुनिया के पहले क्रिकेटर बने

 



Australia vs England Champions Trophy 2025: इंग्लैंड के विस्फोटक ओपनिंग बल्लेबाज बेन डकेट (Ben Duckett ODI Record) ने शनिवार (22 फरवरी) को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ लाहौर के गद्दाफी स्टेडियम में चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के मुकाबले में शानदार शतक जड़ा।

डकेट ने अपने वनडे करियर का तीसरा शतक जड़ते हुए 143 गेंदों में 17 चौकों औऱ 3 छक्कों की मदद से 165 रन की एतेहासिक पारी खेली औऱ मार्नस लाबुशेन की गेंद पर आउट होकर पवेलियन लौटे। 

ऐसा करने वाले इंग्लैंड के पहले क्रिकेटर

डकेट इंग्लैंड के पहले क्रिकेटर बन गए हैं, जिन्होंने चैंपियंस ट्रॉफी डेब्यू मैच में शतक जड़ने का कारनामा किया है। इस टूर्नामेंट के इतिहास में उनसे पहले जो रूट, बेन स्टोक्स मार्कस ट्रेस्कोथिक और एंड्रयू फ्लिंटॉफ ने इंग्लैंड के लिए शतक लगाए हैं। 

सबसे बड़ी पारी

डकेट दुनिया के पहले बल्लेबाज बन गए हैं, जिन्होंने चैंपियंस ट्रॉफी के मुकाबले में 150 .या उससे ज्यादा रन की पारी खेली है। इससे पहले इस टूर्नामेंट में नाथन एश्टल ने 2004 चैंपियंस ट्रॉफी में अमेरिका के खिलाफ 151 गेंदों में नाबाद 145 रन और एंडी फ्लॉवर ने भी उस एडिशन में भारत के खिलाफ 164 गेंदों में 145 रन बनाए थे। 


गौरतलब है कि पहले बल्लेबाजी का न्यौता मिलने के बाद इंग्लैंड की शुरूआत खराब रहे औऱ 43 रन के कुल स्कोर पर 2 विकेट गिर गए। इसके बाद डकेट जो रूट  के साथ मिलकर पारी को संभाला औऱ तीसरे विकेट के लिए 158 रनों की साझेदारी की। रूट के आउट होने के बाद उन्होंने अन्य बल्लेबाजों के साथ पारी को आगे बढ़ाया और 48वें ओवर की दूसरी गेंद पर आउट हुए। 

0/Post a Comment/Comments