एशिया कप 2025 का शेड्यूल आया सामने! इन 8 देशों के बीच होगा टूर्नामेंट, भारत में नहीं इस देश में होगा आयोजन, जानिये पूरी डिटेल

 


चैंपियंस ट्रॉफी के बीच Asia Cup 2025 की चर्चा अब तेज हो गयी है. एशिया कप का आयोजन इस साल होगा. भारतीय टीम पिछले बार की इस टूर्नामेंट में गत चैंपियन रही है. इस बार भी भारत के पास ट्रॉफी जीतने का अवसर है. हालाँकि इस बार के एशिया कप में भारतीय टीम बिना रोहित शर्मा और विराट कोहली के ही उतरेगी. रोहित की कप्तानी में भारत टी20 विश्वकप चैंपियंन बन चुका है.

अब बारी सूर्यकुमार यादव की भी है. वह भारतीय टीम के टी20 कप्तान है और उनकी कप्तानी में भारत एक और ट्रॉफी जीतन चाहेगी. हालाँकि अब टी20 टीम युवा खिलाड़ी की टीम बन चुकी है. इसलिए यह एशिया कप एक बड़ा चैलेंज बन सकता है.

Asia Cup 2025 का शेड्यूल फाइनल, भारत में नहीं इस देश में टूर्नामेंट

Asia Cup 2025 के लेकर बड़ी अपडेट सामने आई है. बता दें, इस बार बीसीसीआई इसकी मेजबानी करेगा, लेकिन टूर्नामेंट भारत में नहीं होगा. क्रिकबज की रिपोर्ट के मुताबिक, इस टूर्नामेंट की मेजबानी भारत को मिली है, लेकिन भारत-पाकिस्तान के संबंधों को देखते हुए ACC ने फैसला किया है कि इसे किसी तटस्थ देश में आयोजित किया जाएगा. वेन्यू को लेकर अभी तक 2 नामो पर चर्चा हो रहा है. माना जा रहा कि बीसीसीआई की मेजबानी में इसे श्रीलंका या फिर यूएई में आयोजित किया जा सकता है.

8 देश होगा हिस्सा, नेपाल बाहर

Asia Cup 2025 में होस्ट करने के लिए BCCI को मिल चुका है. इस बार टूर्नामेंट में 8 टीमें हिस्सा लेगी. वह है – भारत, पाकिस्तान, श्रीलंका, बांग्लादेश, अफगानिस्तान, ओमान, यूएई, हांगकांग. इस टूर्नामेंट में कुल 19 मैच खेले जाने है. बता दें भारत और पाकिस्तान इस बार 3 बार भिड़ंत सकती है, क्रिकेट फैंस के लिए यह रोमांच भरा हुआ टूर्नामेंट होगा भारत की युवा पाकिस्तान से भिड़ेगी. एशिया कप में इस बार नेपाल की टीम क्वालीफाई नहीं कर सकी है. 2023 में पिछले एशिया कप का हिस्सा रहा  है.

Post a Comment