2027 वर्ल्ड कप तक भारत के तीनों फॉर्मेट के लिए उपकप्तान का नाम BCCI ने किया फाइनल, ये खिलाड़ी संभालेगा जिम्मेदारी

 


Team India: बीसीसीआई ने अभी से साल 2027 में खेले जाने वाले वनडे वर्ल्ड की तैयारिया शुरु कर दी है। भारतीय टीम (Team India) इस समय बदलाव के दौरे से गुजर रही है। कई सीनियर खिलाड़ी कभी भी संन्यास का ऐलान कर सकते हैं। ऐसे में बीसीसीआई उपकप्तान को लेकर कोई लापरवाही नहीं बरतना चाहेगी। उन्होंने अभी से खाका तैयार कर लिया है।

बोर्ड एक ऐसे युवा खिलाड़ी तीनों प्रारूपों में उपकप्तान बनाने का मन बना लिया जो भारत के लिए लंबे समय तक बिना किसी रुकावट के खेलने वाला है। तो आइए जानते हैं कौन है वो खिलाड़ी जो तीनों फॉर्मेट में टीम इंडिया का होगा उपकप्तान…

यह खिलाड़ी होगा Team India के तीनों फॉर्मेट का उपकप्तान

भारतीय टीम को इस साल कई बड़े आईसीसी टूर्नामेंट में हिस्सा लेना है। कप्तान के रूप में खिलाड़ी फिक्स है। टेस्ट और वनडे में रोहित शर्मा कप्तानी की जिम्मेदारी निभा रहे है। जबकि टी20 में उनके संन्यास लेने के बाद सूर्यकुमार यादव भारतीय टीम (Team India) का नेतृत्व कर रहे हैं। मगर उपकप्तान को लेकर किसी खिलाड़ी का नाम फिक्स नहीं है, हालांकि तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह टेस्ट में भारतीय टीम के लिए उपकप्तान की भूमिका निभा रहे हैं।

मगर, वह 5 मैचों की टेस्ट सीरीज में सभी मुकाबलों का हिस्सा नहीं बन पाते हैं उन्हें रेस्ट दे दिया जाता है। इन बातों को ध्यान में रखते हुए मैनेजमेंट ऐसे खिलाड़ी को चुन सकती है जो भारतीय टीम में लंबे समय तक बना रहे। खबरों की माने तो युवा खिलाड़ी शुभमन गिल उपकप्तानी के लिए प्रमुख दावेदार है। गिल को भारत का परमानेंट उपकप्तान बनाया जा सकता है क्योंकि, खेल एक्सपर्ट उन्हें भविष्य का कप्तान मान चुके हैं। उनके पास कप्तानी की स्किल है जो उप कप्तान की भूमिका बखूबी निभा सकते हैं। 

कुछ ऐसे है आंकड़े

25 साल के शुभमन गिल ने भारत (Team India) के लिए अब तक खेले 48 वनडे मुकाबलों में 58.90 की शानदार औसत से 2415 रन बना लिए हैं, जिसमें 6 शतक और 14 अर्धशतक भी शामिल हैं। इसके अलावा टेस्ट और टी20 प्रारूप में भी उनके आंकड़े काफी अच्छे हैं। हालांकि, गिल के पास अभी कप्तानी का अधिक अनुभव नहीं है। उन्होंने ज़िम्बाब्वे के खिलाफ टी20 सीरीज और आईपीएल में गुजरात टाइटंस की कप्तानी की है।

0/Post a Comment/Comments