फखर ज़मान को रिप्लेस कर सकते हैं ये 3 खिलाड़ी, इंडिया के खिलाफ चैंपियंस ट्रॉफी के मुकाबले में पाकिस्तान का बन सकते हैं हिस्सा

 


पाकिस्तान के स्टार बल्लेबाज़ फखर ज़मान (Fakhar Zaman) चोटिल होने के कारण आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 (ICC Champions Trophy 2025) से बाहर हो गए हैं। यही वजह है आज इस खास आर्टिकल के जरिए हम आपको बताने वाले हैं कि रविवार, 23 फरवरी को भारत के खिलाफ होने वाले महामुकाबले के लिए पाकिस्तान की प्लेइंग XI में फखर ज़मान को कौन से तीन खिलाड़ी रिप्लेस कर सकते हैं। गौरतलब है कि इस लिस्ट में 9 ODI शतक ठोकने वाला खिलाड़ी भी शामिल है।

इमाम उल हक (Imam-ul-Haq)

हमने इस लिस्ट में सबसे ऊपर 29 वर्षीय बाएं हाथ के बल्लेबाज़ इमाम उल हक का नाम रखा है। गौरतलब है कि इमाम ने साल 2023 में साउथ अफ्रीका के खिलाफ ODI वर्ल्ड कप में अपना आखिरी ODI इंटरनेशनल मैच खेला था। तब से ही वो पाकिस्तान की वनडे टीम से बाहर हैं, लेकिन चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के बीच अचानक से फखर चोटिल हुए और पाकिस्तानी की मैनेजमेंट को इमाम की याद आ गई। जी हां, उन्हें ही फखर की रिप्लेसमेंट के तौर पर टीम में शामिल किया गया है।

पाकिस्तान का ये अनुभवी बल्लेबाज़ देश के लिए 98 इंटरनेशनल मैच खेल चुका है। ये भी जान लीजिए कि उन्होंने 72 वनडे इंटरनेशनल खेले हैं जिसमें उन्होंने 48.27 की औसत से 3138 रन बनाए। इमाम के नाम इस फॉर्मेट में 9 शतक और 20 अर्धशतक शामिल हैं। ऐसे में उन्हें फखर की जगह भारत के खिलाफ बड़े मुकाबले के लिए प्लेइंग इलेवन में चुना जा सकता है।

उस्मान खान (Usman Khan)

29 वर्षीय विकेटकीपर बैटर उस्मान खान भी फखर ज़मान की जगह लेकर पाकिस्तान की प्लेइंग इलेवन में नज़र आ सकते हैं। आपको बता दें कि ये दाएं हाथ का बल्लेबाज़ बैटिंग के अलावा थोड़ी बहुत गेंदबाज़ी करने की भी क्षमता रखता है। उस्मान को अब तक अपना ODI डेब्यू करने का मौका नहीं मिला है, लेकिन ये जान लीजिए कि उन्होंने 12 लिस्ट ए मैचों में 75.66 की औसत से 681 रन ठोके हैं। वो देश के लिए अब तक 18 टी20 मैच खेल चुके हैं। ऐसे में अगर वो फखर की जगह चैंपियंस ट्रॉफी में पाकिस्तान के आगामी मैचों में उनकी प्लेइंग इलेवन में नज़र आए तो इसमें कोई हैरानी वाली बात नहीं होगी।

फहीम अशरफ (Faheem Ashraf)

इस लिस्ट में जो तीसरा नाम हमने शामिल किया है वो एक ऑलराउंडर है जो कि प्लेइंग इलेवन में जगह डिजर्व करता है। जी हां, हम बात कर रहे हैं पाकिस्तानी ऑलराउंडर फहीम अशरफ की।

31 वर्षीय फहीम अशरफ अब तक अपने देश के लिए 35 वनडे मैच खेल चुके हैं जिसमें उन्होंने 26 विकेट चटकाए हैं। गौरतलब है कि टेस्ट इंटरनेशनल में फशीम के नाम 17 मैचों में 687 रन और 25 विकेट दर्ज हैं। वहीं टी20 इंटरनेशनल में उन्होंने 48 मैचों में 311 रन और 36 विकेट चटकाए हैं। बात करें अगर लिस्ट ए मैचों की तो उनके नाम 93 मैचों में 1238 रन और 115 विकेट दर्ज हैं।

0/Post a Comment/Comments