इन 3 खिलाड़ियों के लिए हमेशा के लिए बंद हुए टीम इंडिया के दरवाजे, अब सिर्फ आईपीएल खेलकर चलाना होगा घर

 


टीम इंडिया (Team India) में इस वक्त कंपटीशन का दौर चल रहा है, जहां एक से बढ़कर एक खिलाड़ी टीम में मौका पा रहे हैं. वहीं जब से अजित आगरकर भारत के मुख्य चयनकर्ता बने हैं तब से यह देखा जा रहा है कि युवा खिलाड़ियों को लगातार डेब्यू करने का मौका मिल रहा है.

वहीं भारत के कुछ ऐसे खिलाड़ी हैं, जो अपने समय में बड़े-बड़े कारनामे करते थे लेकिन अब ऐसा लग रहा है कि टीम से उनके विदाई हो चुकी है, क्योंकि पिछले कई सालों से बीसीसीआई (BCCI) ने इन खिलाड़ियों से मुंह मोड़ लिया है, जिस कारण उनका करियर खत्म होता नजर आ रहा है, तभी तो अच्छा परफॉर्मेंस देने के बाद भी टीम में वापसी नहीं हो पा रही है. ऐसा लग रहा है कि बीसीसीआई इन्हें टीम में लाने के मूड में ही नहीं है.

BCCI ने पृथ्वी शॉ को कर दिया है नजरअंदाज

पृथ्वी शॉ टीम इंडिया (Team India) के ऐसे खिलाड़ी हैं जिनकी तुलना बड़े-बड़े महान बल्लेबाजों में होती थी. 2018 में डेब्यू करने का मौका जरूर मिला, जिन्होंने पहले टेस्ट में वेस्टइंडीज के खिलाफ शतक लगाया, लेकिन जितनी तेजी से उनका करियर आगे बढ़ा, उतनी तेजी से ही खत्म भी हो गया.

हालांकि उनका खराब व्यवहार और खराब फिटनेस भी एक बहुत बड़ा कारण है जिस कारण वह टीम में मौका नहीं पा रहे हैं और अब ऐसा होता संभव भी नहीं दिख रहा है जिन्हें युवावस्था में ही संन्यास का ऐलान करना पड़ सकता है.

ईशान किशन के लिए भी बंद हैं Team India के दरवाजे

टीम इंडिया (Team India) के स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज इशान किशन जो भारत के लिए कई मौके पर तहलका मचा चुके हैं. उनका करियर भी मनमानी के कारण बर्बाद होता नजर आ रहा है. जब बीसीसीआई (BCCI) ने उन्हें घरेलू क्रिकेट में हिस्सा लेने की हिदायत दी थी.

तब वह इस बात को पूरी तरह से नजरअंदाज करते नजर आए, जिस कारण बीसीसीआई ने उनका टीम से नहीं बल्कि सालाना कॉन्ट्रैक्ट से भी नाम गायब कर दिया. 1 साल से ज्यादा समय हो चुका है टीम इंडिया में वह वापसी नहीं कर पाए हैं.

युजवेंद्र चहल को भी नही मिल रहा Team India में मौका

टीम इंडिया (Team India) के लेग स्पिनर गेंदबाज युजवेंद्र चहल लगातार शानदार प्रदर्शन करने के बाद भी टीम में मौका नहीं पा रहे हैं. आईपीएल में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाजों की लिस्ट में वह हमेशा शामिल रहते हैं, लेकिन जब टीम इंडिया में मौका मिलने की बारी आती है, तो उन्हें नजर अंदाज कर दिया जाता है और कुछ टूर्नामेंट में मौके मिलते भी है तो उन्हें प्लेइंग 11 में नहीं रखा जाता है.

यही वजह है कि बीसीसीआई (BCCI) की लगातार अनदेखी के कारण यह खिलाड़ी भी अपने करियर के आखिरी दौर में नजर आ रहा है.

0/Post a Comment/Comments