IND vs PAK: आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी का महामुकाबला भारत बनाम पाकिस्तान (IND vs PAK) 23 फरवरी को दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जाएगा। इस मैच के लिए क्रिकेट प्रेमी काफी उत्सुक है। खबरों की माने तो भारतीय मैनेजमेंट ने इस मैच के लिए अपनी प्लेइंग 11 फिक्स कर दी है। जिसके बाद से खबरें आ रही है कि भारत की प्लेइंग इलेवन में चार दिग्गज खिलाड़ी जगह नहीं बना पाए है। ऐसा माना जा रहा है कि इन चारों खिलाड़ियों को पाकिस्तान के खिलाफ महामुकाबले में मौका नहीं दिया जाएगा। तो आइए जानते है कौन है ये खिलाड़ी…
भारत और पाकिस्तान (IND vs PAK) के बीच 23 फरवरी को महामुकाबला खेला जाना है। इस मैच के लिए फैंस काफी उत्सुक है। अब इस मैच से पहले भारत की प्लेइंग इलेवन को लेकर एक बड़ा अपडेट सामने आ रहा है। खबरों की माने तो पाकिस्तान के खिलाफ भारत की प्लेइंग इलेवन में कोई बदलाव देखने को नहीं मिलेगा। मैनेजमेंट ने बांग्लादेश के खिलाफ जिन 11 खिलाड़ियों को मौका दिया था। वह पाकिस्तान के खिलाफ भी उन्हीं के साथ उतरेगी। ऐसे में भारतीय टीम के बेहतरीन खिलाड़ी ऋषभ पंत, वरुण चक्रवर्ती, वाशिंगटन सुंदर और अर्शदीप सिंह इस महामुकाबले से बाहर होंगे।
IND vs PAK प्लेइंग इलेवन में नहीं होगा बदलाव
खबरों की माने तो भारत बनाम पाकिस्तान (IND vs PAK) महामुकाबले में भारत की प्लेइंग इलेवन में कोई बदलाव नहीं किया जायेगा। पाकिस्तान के खिलाफ भारतीय टीम उन्हीं 11 खिलाड़ियों के साथ उतरेगी जिनके साथ उन्होंने बांग्लादेश को धूल चटाई थी। ऐसा इसलिए भी माना जा रहा है क्योंकि बांग्लादेश के खिलाफ भारतीय टीम ने जबरदस्त प्रदर्शन कर शानदार जीत हासिल की थी। इसे में मैनेजमेंट अपने विनिंग कॉम्बिनेशन के साथ कोई छेड़ छाड़ नहीं करना चाहेगी।
पाकिस्तान के खिलाफ भारत की संभावित प्लेइंग XI
रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, अक्षर पटेल, रविंद्र जड़ेजा,हर्षित राणा, मोहम्मद शमी, कुलदीप यादव।
डिस्क्लेमर- ये लेखक की निजी राय है पाकिस्तान के खिलाफ होने वाले इस मैच के लिए अभी तक भारतीय टीम की प्लेइंग 11 का आधिकारिक ऐलान नहीं हुआ है।
Post a Comment