Virat Kohli: भारत और इंग्लैंड (IND vs ENG) के बीच 3 मैचों की वनडे सीरीज खेली जा रही है. इस सीरीज के पहले मैच को भारतीय टीम (Team India) ने 4 विकेट से अपने नाम किया हुआ है, भारतीय टीम सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त हासिल कर ली है. भारतीय टीम ने दूसरे वनडे मैच में 2 बदलाव किए थे, वहीं इंग्लैंड की टीम (England Cricket Team) ने 3 बदलाव किया है.
भारतीय टीम ने आज वरुण चक्रवर्ती (Varun Chakaravarthy) को डेब्यू का मौका दिया है, तो वहीं कुलदीप यादव (Kuldeep Yadav) को आज के मैच में आराम दिया गया है. इसके अलावा यशस्वी जायसवाल (Yashasvi Jaiswal) को बाहर करके विराट कोहली (Virat Kohli) को जगह दिया गया है.
यशस्वी की जगह Virat Kohli को मौका
भारत और इंग्लैंड के बीच इस मैच में इंग्लैंड ने टॉस जीता और पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया. इस दौरान भारतीय टीम में एक नाम दोबारा देखने को मिला और वो नाम था विराट कोहली (Virat Kohli) का. विराट कोहली पहले वनडे में टीम इंडिया का हिस्सा नही थे, लेकिन आज उनकी वापसी हुई है.
पहले वनडे में विराट कोहली (Virat Kohli) घुटने की दर्द से परेशान थे ऐसे में उन्होंने बाहर बैठने का फैसला किया और रोहित शर्मा एवं टीम मैनेजमेंट ने उनकी जगह श्रेयस अय्यर को मौका दिया, जिसे उन्होंने बखूबी निभाया और मात्र 36 गेंदों में 59 रनों की पारी खेली. वहीं डेब्यू करने वाले यशस्वी जायसवाल सिर्फ 15 रन ही बनाकर चलते बने. ऐसे में जब विराट कोहली (Virat Kohli) की वापसी हुई तो सिर्फ 1 मैच खेलने वाले यशस्वी जायसवाल को बाहर कर दिया गया. हालांकि विराट कोहली भी इस मैच में फ्लॉप हो गए।
रोहित शर्मा की नही बनती अब टीम इंडिया में जगह
भारतीय टीम से अब अगर किसी खिलाड़ी के बाहर जाने का समय है, तो वो है कप्तान रोहित शर्मा का. भारतीय कप्तान रोहित शर्मा अब 37 साल के हो चुके हैं, अगले 2 महीने में वो 38 साल के हो जायेंगे, ऐसे में अब अब समय आ गया है कि युवा खिलाड़ियों के लिए उन्हें जगह खाली करनी होगी.
शुभमन गिल के साथ अब यशस्वी जायसवाल को पारी की शुरुआत करनी चाहिए, यशस्वी जायसवाल ने टी20 और टेस्ट क्रिकेट में खुद को साबित किया है.
भारतीय टीम का प्लेइंग XI
रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, अक्षर पटेल, रवींद्र जडेजा, हर्षित राणा, मोहम्मद शमी, वरुण चक्रवर्ती.
Post a Comment