इन 6 खिलाड़ियों की अचानक चमकी किस्मत, रातों-रात हुई चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में एंट्री, लिस्ट में सिराज भी शामिल

 


Champions Trophy: पूरी दुनिया के क्रिकेट फैंस इस समय बेसब्री से आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 (Champions Trophy 2025) का इन्तजार कर रहे हैं। यह टूर्नामेंट 19 फरवरी से 9 मार्च तक पाकिस्तान और दुबई में खेला जाएगा। इसमें हिस्सा लेने वाली सभी टीमों ने काफी समय पहले ही अपनी स्क्वाड की घोषणा कर दी थी। मगर कई चयनित खिलाड़ी चोटिल हो गए हैं, जिसके चलते अनेकों टीमों को अपने स्क्वाड में बदलाव करने पड़ेंगे। हमारे इस खास आर्टिकल में हम आपको सभी चोटिल खिलाड़ियों के नाम बताएंगे और साथ ही उनके रिप्लेसमेंट की भी जानकारी देंगे –

टीम इंडिया को लगा झटका

टीम इंडिया के दिग्गज तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ऑस्ट्रेलिया दौरे पर चोटिल हो गए थे। उन्हें तब श्रृंखला के आखिरी मैच को बीच से ही छोड़ना पड़ा था। इसके बाद उम्मीद थी कि वे इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज में वापसी कर लेंगे, लेकिन ऐसा नहीं हुआ। साथ ही अब उनका चैंपियंस ट्रॉफी (Champions Trophy 2025) में भी खेलना लगभग असंभव नजर आ रहा है। हालाँकि, अगर जस्सी फिट नहीं होते हैं, तो उनके स्थान पर धाकड़ तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज को भारतीय स्क्वाड में जगह मिल सकती है।

ऑस्ट्रेलिया के लिए भी आई बुरी खबर

ऑस्ट्रेलिया के लिए भी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 (Champions Trophy 2025) से पहले बुरी खबर आ रही है। उनके कप्तान पैट कमिंस एड़ी की चोट के कारण पूरे टूर्नामेंट से बाहर हो गए हैं। शॉन एबट को उनके रिप्लेसमेंट के रूप में देखा जा रहा है। वहीं, कप्तानी की जिम्मेदारी स्टीव स्मिथ को सौंपी जा सकती है।

इतना ही नहीं ऑस्ट्रेलिया के लिए मिचेल मार्श और जोश हेज़लवुड भी चोट के कारण टूर्नामेंट से बाहर हो चुके हैं। उनकी जगह जेक फ्रेजर-मैकगर्क एवं स्पेंसर जॉनसन ले सकते हैं। साथ ही संन्यास की घोषणा कर चुके मार्कस स्टोइनिस की जगह कूपर कॉनोली को मिल सकती है।

दक्षिण अफ्रीका के भी दो खिलाड़ी चोटिल

दक्षिण अफ्रीका के लिए भी चैंपियंस ट्रॉफी (Champions Trophy) से पहले अच्छी खबर नहीं आ रही है। उनके दो सबसे खूंखार तेज गेंदबाज चोटिल हो गए हैं। एनरिक नॉर्खिया को पीठ में चोट लगी है, जबकि जेराल्ड कोएत्ज़ी भी इंजरी से जूझ रहे हैं। इन दोनों के स्थान पर प्रोटियाज टीम में क्वेना मफाका या कॉर्बिन बॉश को शामिल किये जाने की संभावना है।

0/Post a Comment/Comments