बिना शादी के बच्चा पैदा करने का शौक रखता हैं ये स्टार खिलाड़ी, 6 गर्लफ्रेंड से पैदा कर चुका है 5 बच्चे

  


Cristiano Ronaldo: स्टार फुटबॉलर क्रिस्टियानो रोनाल्डो दुनिया के दूसरे सबसे अमीर फुटबॉलर हैं। जो रियल मेड्रिड के लिए खेलते हैं। रोनाल्डो का नाम पुर्तगाल के सबसे फेमस प्लेयर में लिया जाता है। सबसे ज्यादा गोल करने के मामले में भी वो दुनिया में दूसरे नंबर पर हैं। इंस्टाग्राम पर उनके सबसे ज्यादा फॉलोवर्स हैं।

लेकिन क्या आप जानते हैं कि दुनिया का सबसे फेमस फुटबॉलर क्रिस्टियानो रोनाल्डो (Cristiano Ronaldo) बिना शादी के ही पांच बच्चों का पिता है और तो और यहीं नहीं वह 7 बच्चों का पिता बनना चाहता है।

बिना शादी के 5 बच्चों के पिता है Cristiano Ronaldo

बता दें कि क्रिस्टियानो रोनाल्डो (Cristiano Ronaldo) साल 2017 में फीफा के सर्वश्रेष्ठ फुटबॉलर रहे। यही नहीं, इसी साल वो तीन बच्चों के पिता भी बन चुके थे। जून में सेरोगेसी की मदद से उनके जुड़वा बच्चे पैदा हुए थे। जिसके बाद उनकी गर्लफ्रेंड जार्जिना रोड्रिग्ज ने एक खूबसूरत बेटी को जन्म दिया।

जिसका फोटो उन्होंने सोशल मीडिया पर भी शेयर किा था। बेटी का नाम उन्होंने अलाना मार्टिना रखा। बता दें कि रोनाल्डो ने अब तक शादी नहीं की है और वो मॉडल गॉर्जिना रोड्रिग्स को डेट कर रहे हैं।

बता दें कि क्रिस्टियानो रोनाल्डो (Cristiano Ronaldo) ने अब तक किसी भी लड़की से शादी नहीं की है। लेकिन उनकी अलग-अलग गर्लफ्रेंड से 5 बच्चे हैं। रोनाल्डो के सबसे बड़े बेटे क्रिस्टियानो जूनियर का जन्म 2010 में एक सेरोगेट मदर के जरिए हुआ था। इसके सात साल बाद जून 2017 में वह जुड़वा बच्चों इवा और मातेओ के पिता बने।

बता दें कि रोनाल्डो की गर्लफ्रेंड की लिस्ट काफी लंबी है। उनका नाम किम कार्दशियां, जार्डना जार्डन, मिसला ग्रिसलेस, पेरिस हिल्टन, डेविएल अगुएर, मार्चे रोमारियो, निकी गाजियन, एलिस गुडविन और जेमा एटकिंसन जैसे स्टार के साथ भी जुड़ चुका है।

7 बच्चे पैदा करना चाहते हैं Cristiano Ronaldo

अब वह फेमस ब्रांड गुच्ची की मॉडल रह चुकी जार्जिना को डेट कर रहे हैं। जॉर्जिना से उनकी एक बेटी मार्टिना है। वहीं जॉर्जिना और रोनाल्डो के दो और बच्चे थे, जिनका जन्म होने वाला था, लेकिन एक बच्चे का जन्म के तुरंत बाद निधन हो गया। क्रिस्टियानो रोनाल्डो (Cristiano Ronaldo) और जॉर्जिना की पहली मुलाकात साल 2016 में स्पेन में हुई थी, जब वो गुच्ची के शोरूम में कुछ खरीददारी करने गए थे। यहीं से दोनों की मुलाकात हुई जोकि धीरे-धीरे प्यार में बदल गई।

उस दौरान रोनाल्डो का अफेयर पूर्व मिस स्पेन डेजियर कोर्डेस से था, लेकिन उससे ब्रेकअप के बाद जॉर्जिया और रोनाल्डो के प्यार की शुरुआत हुई और तब से अब तक दोनों साथ हैं। लेकिन रोनाल्डो की बच्चों की चाहत अब भी कम नहीं हुई। साल 2017 में रोनाल्डो ने फ्रांस फुटबॉल के दौरान बताया था कि वह सात बच्चे चाहते हैं।

0/Post a Comment/Comments