Team India: भारत और इंग्लैंड के बीच इन दिनों तीन मैचों की वनडे सीरीज खेली जा रही है। जिसमें भारतीय टीम ने 2-0 से बढ़त हासिल कर ली है। इस सीरीज के बाद भारतीय टीम को चैंपियंस ट्रॉफी में हिस्सा लेना है। जिसके लिए टीम इंडिया (Team India) के स्क्वाड का ऐलान हो चुका है। इन दोनों टूर्नामेंट के लिए भारतीय टीम में कई ऐसे खिलाड़ियों को शामिल किया गया है जो लगातार फ्लॉप साबित हो रहे हैं।
जबकि संजू सैमसन जैसे कई डिजर्विंग खिलाड़ियों को नजरअंदाज किया गया है। इसी कड़ी में आज हम आपको उन तीन खिलाड़ियों के बारे में बताएंगे जिनका करियर सेलेक्टर्स ने बर्बाद कर दिया हैं।
1.संजू सैमसन
इस लिस्ट में सबसे पहला नाम टीम इंडिया (Team India) के विकेटकीपर बल्लेबाज संजू सैमसन का है। संजू को भारतीय क्रिकेट टीम में कई बार अंदर-बाहर किया गया। टी20 में लगातार शानदार प्रदर्शन के बाद संजू को चैंपियंस ट्रॉफी के लिए स्क्वाड में शामिल नहीं किया गया है। जिसके बाद फैंस का मानना है कि सेलेक्टर्स विकेटकीपर बल्लेबाज का करियर बर्बाद करने में तुले हुए हैं।
2.ईशान किशन
इस लिस्ट में दूसरा नाम ईशान किशन का है। ईशान लंबे समय से टीम इंडिया (Team India) से बाहर हैं। बीसीसीआई ने उन्हें घरेलू क्रिकेट खेलने की सलाह दी थी। लेकिन अब तो हालात ऐसे हो गए हैं कि घरेलू क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन के बाद भी उन्हें मौका नहीं मिल रहा है। अब तो अजीत अगरकर ने भी ये साफ कर दिया है कि उनकी वापसी अब टीम इंडिया में होनी मुश्किल है।
3.ऋषभ पंत
इस लिस्ट में तीसरा नाम टीम इंडिया (Team India) के स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत का है। पंत को भले ही वनडे सीरीज और चैंपियंस ट्रॉफी के लिए टीम में शामिल किया गया हैं। लेकिन उन्हें प्लेइंग इलेवन में मौका मिलना मुश्किल लग रहा हैं। ऐसे इसलिए माना जा रहा है क्योंकि वनडे में उनके आंकड़े कुछ खास नहीं है।
ऐसे में सेलेक्टर्स केएल राहुल पर मेहरबान है। और चैंपियंस ट्रॉफी के लिए भी चयनकर्ताओं की पहली पसंद राहुल माने जा रहे है।
Post a Comment