ऋषभ पंत ने पास किया फिटनेस टेस्ट, पाकिस्तान के खिलाफ मचाएंगे धमाल, अय्यर नहीं इस खिलाड़ी की लेंगे जगह

 


23 फरवरी को भारत-पाकिस्तान के बीच चैंपियंस ट्रॉफी का महा मुकाबला खेला जाना है. इससे पहले देखा जाए तो टीम इंडिया के विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत (Rishabh Pant) ने फिटनेस टेस्ट पास करते हुए अपने फैंस को एक राहत की खबर दी है.

माना जा रहा है कि भारत- पाकिस्तान मैच से पहले ऋषभ पंत का फिट होना टीम इंडिया के लिए एक अच्छी खबर है जो इस महा मुकाबले में टीम इंडिया के लिए कमाल कर सकते हैं. पाकिस्तान के खिलाफ ऋषभ पंत (Rishabh Pant) अगर टीम में एंट्री करते हैं तो वह श्रेयस अय्यर नहीं बल्कि एक अन्य खिलाड़ी को रिप्लेस कर सकते हैं.

बांग्लादेश के खिलाफ केएल राहुल ने खराब विकेटकीपिंग की थी न केवल उन्होंने स्टंपिंग के चांस मिस किया, बल्कि कई कैच भी ड्रॉप किए. इसके अलावा बल्लेबाजी में भी वह कुछ खास नहीं कर पाए. अगर उन्हें जीवन दान नहीं मिला होता तो वह कब का आउट हो जाते. ऐसे में माना जा रहा है कि पाकिस्तान के खिलाफ होने वाले महा मुकाबले में कप्तान रोहित शर्मा राहुल को बाहर कर ऋषभ पंत (Rishabh Pant) को प्लेइंग 11 में जगह दे सकते हैं.

केएल राहुल टीम इंडिया के एक भरोसेमंद खिलाड़ी है लेकिन जब भी भारत को जरूरत होती है वह उस वक्त तेजी से रन नहीं जोड़ पाते हैं. यही वजह है कि कई दफा उनकी धीमी बल्लेबाजी से टीम इंडिया को भुगतना भी पड़ा है.

पंत के आने से भारत को मिलेगी मजबूती

ऋषभ पंत (Rishabh Pant) अगर प्लेइंग 11 में पाकिस्तान के खिलाफ लौटते हैं तो भारत को लेफ्ट बैटिंग का विकल्प मिल जाएगा. उनके टीम में आने से नंबर पांच पर अक्षर पटेल की जगह एक प्रॉपर बल्लेबाज ऋषभ पंत को यूज कर सकता है.

आपको बता दे कि ऋषभ पंत राहुल के मुकाबले काफी ज्यादा अटैकिंग बल्लेबाज माने जाते हैं जिस कारण वह तेजी से रन भी बनाते हैं. ऐसे में पाकिस्तान के खिलाफ एक बार इस खिलाड़ी को जरूर आजमाना चाहिए जिससे टीम इंडिया को विकेट के पीछे एक अच्छा विकेटकीपर भी मिल जाएगा और बेहतरीन बल्लेबाजी आक्रमण की तैयार हो जाएगा.

0/Post a Comment/Comments