हाथ से निकलता रहा खून लेकिन फील्डिंग करता रहा साउथ अफ्रीकी खिलाड़ी, नहीं देखा होगा ऐसा ज़ज्बा

 


चैंपियंस ट्रॉफी के तीसरे मैच में साउथ अफ्रीका ने अफगानिस्तान को 107 रनों से शिकस्त देकर टूर्नामेंट में जीत के साथ आगाज़ किया। अफ्रीकी टीम ने मैच जीतने के लिए अफगानिस्तान के सामने 316 रनों का पहाड़नुमा लक्ष्य रखा था लेकिन 316 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी अफगानिस्तान की पूरी टीम 43.3 ओवर में 208 रनों पर सिमट गई।

इस मैच में अफ्रीकी टीम की जीत में कई खिलाड़ियों ने अहम भूमिका निभाई लेकिन वियान मुल्डर ने जो किया उसने हर क्रिकेट फैन का दिल जीत लिया। इस मैच में फील्डिंग कर रहे मुल्डर ने बाउंड्री रोकने के चक्कर में डाइव लगाई और तभी वो चोटिल हो गए। दुर्भाग्य से उनका हाथ मैदान पर रगड़ गया और चोट लग गई, जिससे उनके दाहिने हाथ से काफी खून बहने लगा।

हालांकि, उनके हाथ से खून बह रहा था लेकिन इसके बावजूद मुल्डर फील्डिंग करते रहे और मैदान से बाहर नहीं गए। उन्हें साफ-साफ दर्द में देखा गया, लेकिन अपने देश के लिए वो मैदान पर खड़े रहे। इस ऑलराउंडर को मैच में केवल छह गेंदों पर बल्लेबाजी करने का मौका मिला, उन्होंने एक चौके और एक छक्के की मदद से 12 रन बनाए। इसके बाद वो गेंदबाजी करने के लिए लौटे 9 ओवर में दो विकेट चटकाए। इसमें उन्होंने कप्तान हशमतुल्लाह शाहिद का अहम विकेट भी लिया।

इस मैच की बात करें तो  कप्तान टेम्बा बावुमा ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया और उनकी टीम ने 50 ओवर में 6 विकेट खोकर 315 रन बनाए। दक्षिण अफ्रीका के ओपनर रयान रिकेल्टन ने जबरदस्त बल्लेबाजी करते हुए 106 गेंदों में 103 रन बनाए। उनके अलावा कप्तान तेम्बा बावुमा (58), रासी वैन डर डुसेन (52) और एडेन मार्करम (52*) ने भी शानदार अर्धशतक जड़े। 316 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी अफगानिस्तान की शुरुआत बेहद खराब रही। टीम ने 50 के स्कोर तक अपने 4 विकेट गंवा दिए। रहमत शाह ने 92 गेंदों में 90 रन बनाकर टीम के लिए संघर्ष किया, लेकिन उन्हें बाकी बल्लेबाजों का साथ नहीं मिला। राशिद खान (18) और अजमतुल्लाह उमरजई (18) ने कुछ हाथ दिखाए, लेकिन पूरी टीम 43.3 ओवर में 208 रन पर सिमट गई।

0/Post a Comment/Comments