मैदान में शोएब अख्तर और हरभजन सिंह के बीच हुई धक्का मुक्की, चैंपियंस ट्रॉफी से पहले भिड़े दो दिग्गज, देखें वीडियो

 


Ind vs Pak: भारतीय क्रिकेट टीम और पाकिस्तान क्रिकेट टीम का अगला सामना चैंपियंस ट्रॉफी के टूर्नामेंट में होने वाला है इस मुकाबले को लेकर दोनों ही टीम में बहुत ही ज्यादा एक्साइटेड है और फैंस भी इस महा मुकाबला का इंतजार बेसब्री से कर रहे हैं। आपको बता दे कि साल 2010 में भारतीय टीम के दिग्गज स्पिनर हरभजन सिंह और पाकिस्तान के खतरनाक तेज गेंदबाज शोएब अख्तर के बीच नोक झोंक हो गई थी। इसके बाद एक बार फिर से हरभजन सिंह और शोएब अख्तर के बीच झगड़े का वीडियो सामने आया है।

आपस में भिड़े अख्तर और हरभजन

भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व दिग्गज हरभजन सिंह और पाकिस्तान क्रिकेट टीम के पूर्व स्टार तेज गेंदबाज शोएब अख्तर का एक वीडियो सुर्खियों में बना हुआ है इस वीडियो में हरभजन सिंह और शोएब अख्तर यूएई की ट्रेडिशनल ड्रेस पहना नजर आ रहे हैं इस दौरान शोएब अख्तर और हरभजन सिंह मजाक भरे अंदाज में एक दूसरे से भिड़ जाते हैं और हरभजन सिंह शोएब अख्तर को धक्का भी दे देते हैं हालांकि शोएब अख्तर और हरभजन सिंह ने साल 2010 के पाल को दोहराने की कोशिश की है जहां पर इन दोनों दिग्गजों की लड़ाई मैदान पर हो गई थी। इसके बाद शोएब अख्तर और हरभजन सिंह हंसते हुए एक दूसरे को गले लगा लेते हैं। फैंस को हरभजन सिंह और शोएब अख्तर का यह वीडियो काफी पसंद आ रहा है।

मैदान पर भिड़े थे अख्तर और भज्जी

साल 2010 के एशिया कप में भारतीय क्रिकेट टीम और पाकिस्तान के टीम के बीच रोमांचक मैच खेला गया था जहां पर टीम इंडिया ने तीन विकेट से जीत दर्ज की थी यह मैच शोएब अख्तर और हरभजन सिंह के बीच हुई झड़प के कारण काफी सुर्खियों में रहा था। जहां पर भारतीय दिग्गज हरभजन सिंह ने गुस्से में तेज गेंदबाज शोएब अख्तर की गेंद पर शानदार छक्का लगाया था। इसके बाद शोएब अख्तर और हरभजन के बीच काफी बहस भी हुई थी।

0/Post a Comment/Comments