Rohit Sharma: टीम इंडिया के दिग्गज खिलाड़ियों में से एक कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने टी20 वर्ल्डकप 2024 जीतने के बाद इस फॉर्मेट को अलविदा कह दिया था। जिसके बाद अब माना जा रहा है कि वह जल्द ही टेस्ट और वनडे फॉर्मेट को भी अलविदा कह सकते है। आपको बता दें, हिटमैन इन दिनों खराब फॉर्म से जूझ रहे है।
जिसके चलते भारतीय टीम में उनकी जगह को लेकर सवाल उठने लगे हैं। जिसके चलते माना जा रहा है कि वे जल्द ही संन्यास का ऐलान कर सकते है।
इस दिन संन्यास का ऐलान करेंगे Rohit Sharma
भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) इन दिनों चर्चा का विषय बने हुए है। जिसकी वजह है उनका खराब प्रदर्शन। आपको बता दें, हिटमैन बीते कई दिनों से खराब फॉर्म से जूझ रहे है। रोहित पिछले कई दिनों से रन बनाने में संघर्ष करते नजर आए है। वह न बांग्लादेश और न ही न्यूजीलैंड के खिलाफ कुछ खास प्रदर्शन दिखा पाए है। और तो और ऑस्ट्रेलिया दौरे पर भी वह बुरे तरीके से फ्लॉप साबित हुए थे।
नतीजा यह रहा कि अब लोग उनसे रिटायरमेंट लेने की मांग कर रहे है। ऐसे में माना जा रहा है कि चैंपियंस ट्रॉफी में ये खिलाड़ी आखिरी बार खेलते नजर आयेंगे। और इस टूर्नामेंट के खत्म होते ही ये दोनों खिलाड़ी इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कह देंगें।
इस वजह से लेंगे संन्यास
रोहित शर्मा (Rohit Sharma) अब 37 साल के हो गए हैं। साल 2027 के विश्व कप तक उनकी उम्र 40 साल हो जाएगी। ऐसे में उनका इंटरनेशनल क्रिकेट खेलना नामुमकिन सा लग रहा है। जिसके चलते जल्द ही उनको इन दोनों ही फॉर्मेट से भी रिटायरमेंट का ऐलान करना पड़ेगा।
भारत में शुभमन गिल, ऋतुराज गायकवाड़, तिलक वर्मा जैसे युवा खिलाड़ी अपनी प्रतिभा से प्रभावित कर रहे हैं। रोहित और विराट का संन्यास लेना टीम में नए खिलाड़ियों के लिए जगह बनाएगा।
Post a Comment