भारत को मिला हार्दिक पांड्या से भी खूंखार ऑलराउंडर, टीम इंडिया में खा जायेगा हार्दिक का करियर

 


Hardik Pandya: मौजूदा समय में टीम इंडिया के खिलाड़ी इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज खेल रहे हैं. उसके बाद टीम इंडिया को चैंपियंस ट्रॉफी में हिस्सा लेना है. आपको बता दे कि इस टूर्नामेंट के लिए भारत के ऑलराउंडर खिलाड़ी हार्दिक पांड्या को भी चुना गया है जो टीम इंडिया के लिए कई मौके पर शानदार प्रदर्शन कर चुके हैं और यह नजारा टी-20 वर्ल्ड कप 2024 में देखा जा चुका है.

इसी बीच देखा जाए तो एक युवा ऑलराउंडर खिलाड़ी काफी चर्चा में है जिसने अपने प्रदर्शन से खूब सूर्खियां बटोरी है, जो आने वाले समय में हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) के लिए खतरा बन सकता है. ऐसा इसलिए कहा जा रहा है क्योंकि हो सकता है भविष्य में ये खिलाड़ी हार्दिक का टीम से पत्ता काट के अपनी जगह बनाए.

हम जिस खिलाड़ी की बात कर रहे हैं वह कोई और नहीं अंशुल काम्बोज है जिनके अंदर हार्दिक पांड्या की तरह ही बॉलिंग और बैटिंग करने की क्षमता नजर आती है. 24 वर्षीय इस ऑलराउंडर खिलाड़ी ने अपने प्रदर्शन से हर किसी को प्रभावित किया है. अगर आने वाले समय में इन्हें हार्दिक की जगह टीम में मौका मिलता है तो यह बिल्कुल भी हैरानी की बात नहीं है.

आपको बता दे कि हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) टेस्ट क्रिकेट से पूरी तरह दूर नजर आ रहे हैं लेकिन वनडे और टी-20 फॉर्मेट में वह लगातार सक्रिय है और भारत के लिए शानदार प्रदर्शन भी कर रहे हैं. वह भारत के लिए कई ऐसे मौके पर कारनामा कर चुके हैं जब टीम इंडिया मैच हार रही होती है. टी-20 प्रारूप में उन्होंने एक ऐसी छवि बनाई है जो चार ओवर गेंदबाजी करने के साथ अंत में तूफानी पारी खेल कर भारत को मैच जीता देते हैं.

ऐसा है इस खिलाड़ी का करियर

अंशुल कंम्बोज के अगर प्रदर्शन की बात करें तो इस खिलाड़ी ने रणजी ट्रॉफी में शानदार प्रदर्शन दिखाया है जिन्होंने हरियाणा की ओर से 5 मैच खेलते हुए 29 विकेट अपने नाम किए है और दो बार चार-चार विकेट लेने का कारनामा भी किया है. हालांकि बल्लेबाजी में उन्हें अभी ज्यादा मौके नहीं मिले हैं. उन्होंने कर्नाटक के खिलाफ 25 और उत्तराखंड के खिलाफ नाबाद 19 रन की पारी खेली.

इसके बाद से उनकी तुलना हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) से की जा रही है. अंशुल का फर्स्ट क्लास क्रिकेट करियर भी शानदार है जिन्होंने 21 मुकाबला खेलते हुए 29 पारियों में 399 रन बनाए हैं. वही लिस्ट ए में 40 और टी-20 में 26 विकेट लेने का कारनामा कर चुके हैं.

0/Post a Comment/Comments