Team India: टीम इंडिया में देखा जाए तो इस वक्त कंपटीशन का दौर चल रहा है जहां मैनेजमेंट केवल युवा और शानदार फार्म में चल रहे खिलाड़ियों को मौका दे रही है. मौजूदा समय में भारत और इंग्लैंड के बीच वनडे सीरीज चल रही है जिसके बाद चैंपियंस ट्रॉफी खेलना है.
देखा जाए तो सीनियर और युवा खिलाड़ियों के बीच फंसी बीसीसीआई ने एक ऐसे होनहार खिलाड़ी को नजरअंदाज कर दिया है जो भारत (Team India) के लिए बड़े-बड़े कारनामे कर सकता था, लेकिन लगातार अनदेखी के कारण अब इस खिलाड़ी ने भारत छोड़कर दूसरे देश के लिए क्रिकेट खेलने का फैसला लिया.
हम टीम इंडिया के जिस खिलाड़ी की बात कर रहे हैं, वह कोई और नहीं आर्यंश शर्मा है जिन्होंने काफी कोशिश की लेकिन भारत के लिए उन्हें मौका नहीं मिला. यही वजह है कि अब इस खिलाड़ी ने अपने क्रिकेट को जीवित रखने के लिए यूएई क्रिकेट टीम के लिए खेलने का फैसला लिया है, जहां उन्होंने 2023 में ही अपना डेब्यू किया. सबसे हैरानी की बात यह है कि यह खिलाड़ी कई बड़े-बड़े टूर्नामेंट खेल चुका है फिर भी टीम (Team India) में मौके नहीं मिले.
आर्यांश शर्मा ने टीम इंडिया की जर्सी में भले नही खेला हो लेकिन उन्होंने यूएई के लिए कई बड़े टूर्नामेंट खेले हैं. वेस्टइंडीज में 2022 अंडर-19 क्रिकेट वर्ल्ड कप का आयोजन हुआ था जिसमें उन्होंने यूएई का प्रतिनिधित्व किया. फिर साल 2024 आईसीसी पुरुष टी-20 वर्ल्ड कप के लिए 2023 एशिया डिवीजन 1 क्वालीफायर में यूएई टीम का हिस्सा रहे. इसके अलावा अंतरराष्ट्रीय स्तर पर वह कई बड़े-बड़े टूर्नामेंट में हिस्सा ले चुके हैं.
ऐसा रहा क्रिकेट में करियर
आर्यंश शर्मा के अगर इंटरनेशनल करियर की बात करें तो उन्होंने यूएई के लिए 13 वनडे मैच खेलते हुए 215 रन बनाए हैं, जिसमें उनके बल्ले से एक अर्धशतक देखने को मिला है. वहीं टी-20 फॉर्मेट में उन्होंने 12 मुकाबला खेलते हुए 300 रन बनाए हैं, जिसमें तीन अर्धशतक शामिल है. इससे पहले मार्च 2023 में जो नेपाल ट्राई नेशन सीरीज हुई थी, उसमें उन्हें वरिष्ठ राष्ट्रीय टीम में बुलाया गया, जिसने यूएई को 2023 क्रिकेट विश्व कप क्वालीफायर प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई कराया.
Post a Comment