Ind vs Pak: चैंपियंस ट्रॉफी टूर्नामेंट में रविवार 23 फरवरी को भारत और पाकिस्तान के बीच क्रिकेट मैच खेला गया। इस मैच में भारतीय क्रिकेट टीम ने शानदार जीत हासिल की। इसके साथ ही इस मुकाबले में क्रिकेट के किंग विराट कोहली ने अंतर्राष्ट्रीय एकदिवसीय मैच में अपना 51वां शतक पूरा किया। भारतीय क्रिकेट प्रेमियों के लिए ये मैच बेहद खास रहा। सभी ने अपने-अपने अंदाज में भारत की जीत को सेलिब्रेट किया। लेकिन इसी बीच दिल्ली पुलिस की एक ट्वीट काफी वायरल हो गई। दरअसल पाकिस्तान पर भारत की जीत को लेकर दिल्ली पुलिस के ऑफिशियल X हैंडल पर एक ऐसी पोस्ट की गई जो इस समय चर्चा का विषय बनी हुई है।
Ind vs Pak: दिल्ली पुलिस ने पाकिस्तान की हार के लिए मजे-
भारत ने चैंपियंस ट्रॉफी के ऐतिहासिक मुकाबले में पाकिस्तान को धूल चटा दी। विराट कोहली, शुभमन गिल और श्रेयस अय्यर ने बल्लेबाजी में शानदार प्रदर्शन किया, और बड़े ही आसानी से इंडियन क्रिकेट टीम ने पाकिस्तान के 242 रन के स्कोर को चेज कर लिया। भारत की ऐतिहासिक जीत पर दिल्ली पुलिस ने पाकिस्तान के मजे ले लिए। उनके ऑफिशियल X हैंडल पर एक पोस्ट की गई है, जो तेजी से वायरल हो रही है।
भारत की जीत और पाकिस्तान की हार पर मजे लेते हुए दिल्ली पुलिस ने लिखा है कि – “पड़ोसी मुल्क से कुछ अजीब सी आवाज़ सुनाई दे रही है। उम्मीद है सिर्फ टीवी ही टूट रही होगी।”Just heard some weird noises from the neighbouring Country.
— Delhi Police (@DelhiPolice) February 23, 2025
Hope those were just TVs Breaking. #INDvsPAK #ViratKohli #TeamIndia #BleedBlue #51stODI #CongratulationsTeamIndia
एक टिप्पणी भेजें