भारत-पाक मैच के बीच मुस्लिम शख्स ने ‘पाकिस्तान जिंदाबाद’ के लगाए नारे, सरकार ने लिया बड़ा एक्शन

 


IND vs PAK: भारत और पाकिस्तान (IND vs PAK) के बीच 23 फरवरी को दुबई के इंटरनेशनल स्टेडियम में जो महा मुकाबला खेला गया, उसमें 6 विकेट से भारत ने पाकिस्तान को हराया. इसके बाद पूरे भारत में जश्न का माहौल देखने को मिला, लेकिन जब टीम इंडिया की बल्लेबाजी चल रही थी और कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) बहुत जल्द ही अपना विकेट गंवा बैठे

तो इस दौरान एक व्यक्ति ने भारत में रहकर पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे लगाने शुरू कर दिए और पाकिस्तान की जय जयकार की. इतना ही नहीं उसने भारत को कई भद्दी गालियां भी दी जिसके बाद अब उस व्यक्ति के खिलाफ सरकार ने बहुत बड़ा एक्शन लिया है.

IND vs PAK: इस शख्स के खिलाफ सरकार ने लिया एक्शन

महाराष्ट्र के मालवन का मुस्लिम कबारी व्यक्ति भारत- पाकिस्तान (IND vs PAK) के बीच हुए मुकाबले में रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के आउट होने के बाद पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे लगा रहा था और पाकिस्तान की जय जयकार करते नजर आ रहा था. इसके साथ ही उसने भारत को गालियां भी थी, जहां भारत में रहकर इस तरह की हरकत करने के बाद अब इस व्यक्ति को काफी महंगा पड़ता नजर आ रहा है.

महाराष्ट्र की फड़नवीस सरकार ने इस पर बड़ा एक्शन लेते हुए उस व्यक्ति की अवैध दुकान को ध्वस्त कर दिया. आपको बता दे कि इससे पहले भी इस तरह के कई मामले आ चुके हैं जिस पर सरकार ने कार्रवाई की है. भारत- पाकिस्तान मैच के दौरान रोहित शर्मा कुछ खास कमाल नहीं कर पाए थे और ओपनिंग करने के दौरान बहुत जल्द ही अपना विकेट गंवा बैठे.

बुरी तरह भारत ने पाकिस्तान को हराया

भारत और पाकिस्तान (IND vs PAK) के बीच हुए मुकाबले की बात करें तो पाकिस्तान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया जहां 49.4 ओवर में यह टीम 241 रन बना पाई जहां 42.3 ओवर में ही भारत ने चार विकेट के नुकसान पर इस लक्ष्य को हासिल कर लिया और 45 गेंद शेष रहते हुए 6 विकेट से इस मुकाबले को जीत लिया.

इस मुकाबले में विराट कोहली ने 100 रन की शतकीय पारी खेली. वहीं श्रेयस अय्यर 56 रन, शुभमन गिल 46 रन बनाने में कामयाब हुए. इस मुकाबले को जीतने के साथ ही अब टीम इंडिया ने सेमीफाइनल के लिए अब मजबूती से दावेदारी पेश कर रही है.

0/Post a Comment/Comments