Champions Trophy 2025: बेन डकेट ने जड़ा धमाकेदार शतक, इंग्लैंड ने ऑस्ट्रेलिया को दिया इतिहास का सबसे बड़ा लक्ष्य

 


Champions Trophy Highest Score: बेन डकेट (Ben Duckett) के शानदार शतक के दम पर इंग्लैंड ने शनिवार (22 फरवरी) को लाहौर के गद्दाफी स्टेडियम में चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया को जीत के लिए 352 रनों का लक्ष्य दिया है। यह चैंपियंस ट्रॉफी के इतिहास का सबसे बड़ा लक्ष्य है। इससे पहले 2004 चैंपियंस ट्रॉफी में न्यूजीलैंड ने अमेरिका के खिलाफ 4 विकेट के नुकसान पर 347 रन बनाए थे।

पहले बल्लेबाजी का न्यौता मिलने के बाद इंग्लैंड की शुरूआत खराब रहे औऱ 43 रन के कुल स्कोर पर 2 विकेट गिर गए। इसके बाद डकेट ने जो रूट के साथ मिलकर पारी को संभाला औऱ तीसरे विकेट के लिए 158 रनों की साझेदारी की।

डकेट ने 143 गेंदों में 17 चौकों औऱ 3 छक्कों की मदद से 165 रन की पारी खेली, डकेट दुनिया के पहले बल्लेबाज बन गए हैं, जिन्होंने चैंपियंस ट्रॉफी के मुकाबले में 150 .या उससे ज्यादा रन की पारी खेली है। वहीं जो रूट ने 78 गेंदों में 68 रन बनाए, जिसमें चार चौके जड़े। बाकी कोई बल्लेबाज बड़ी परी खेलने नें नाकाम रहा। जिसकी चलते इंग्लैंड ने निर्धारित 50 ओवरों में 8 विकेट के  नुकसान पर 351 रन बनाए। 

ऑस्ट्रेलिया के लिए बेन ड्वार्शुइस ने 3 विकेट, मार्नस लाबुशेन और एडम जाम्मा ने 2-2 विकेट और ग्लेन मैक्सवेल ने 1 विकेट हासिल किया।

टीमें 

ऑस्ट्रेलिया (प्लेइंग इलेवन): मैथ्यू शॉर्ट, ट्रैविस हेड, स्टीवन स्मिथ (कप्तान), मार्नस लाबुशेन, जोश इंगलिस (विकेटकीपर), एलेक्स कैरी, ग्लेन मैक्सवेल, बेन ड्वारशुइस, नाथन एलिस, एडम ज़म्पा, स्पेंसर जॉनसन।

इंग्लैंड (प्लेइंग इलेवन): फिल साल्ट, बेन डकेट, जेमी स्मिथ (विकेटकीपर), जो रूट, हैरी ब्रूक, जोस बटलर (कप्तान), लियाम लिविंगस्टोन, ब्रायडन कार्स, जोफ्रा आर्चर, आदिल राशिद, मार्क वुड।

0/Post a Comment/Comments