Ind vs Pak: भारतीय क्रिकेट टीम और पाकिस्तान क्रिकेट टीम के बीच चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में कल सबसे बड़ा मुकाबला खेला गया है। चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के टूर्नामेंट में भारतीय क्रिकेट टीम में पाकिस्तान क्रिकेट टीम को 6 विकेट से हरा दिया है। भारत के खिलाफ एक बार फिर से पाकिस्तान शर्मसार हो गया है। चैंपियंस ट्रॉफी में पाकिस्तान के खिलाफ मिली जीत के बाद आईआईटियन बाबा के नाम से मशहूर अभय सिंह ने बड़ा बयान दिया है जिन्होंने कुछ समय पहले भारत के हारने की बात कही थी।
IIT baba reaction on his failed prediction on Virat Kohli and Ind-Pak 😭 pic.twitter.com/N0NGQojgD1
— a (@kollytard) February 23, 2025
IIT बाबा ने दिया बड़ा बयान
IIT baba reaction on his failed prediction on Virat Kohli and Ind-Pak 😭 pic.twitter.com/N0NGQojgD1
— a (@kollytard) February 23, 2025टीम इंडिया के खिलाड़ियों का प्रदर्शन चैंपियंस ट्रॉफी के टूर्नामेंट के पाकिस्तान के धमाकेदार रहा है और भारतीय टीम में एक बार फिर से पाकिस्तान के खिलाफ ऐतिहासिक दर्ज की है। पाकिस्तान पर भारतीय टीम की जीत के बाद आईआईटियन बाबा का नाम चर्चा में आ गया है। आईआईटी बाबा ने भारतीय टीम की जीत पर अपना बयान देते हुए कहा “इसका सन्देश यही है कि किसी की भविष्यवाणी पर विश्वास मत करो। अपना दिमाग लगाओ।”
पाकिस्तान को जिताने की कही थी बात
भारत और पाकिस्तान के बीच में मुकाबला से पहले आईआईटी बाबा से सवाल किया गया था कि भारत और पाकिस्तान में कौन जीतेगा जिस पर आईआईटी बाबा ने हैरान कर देने वाला जवाब दिया था आईआईटी कहा था कि “इस बार भारत नहीं जीतेगी। विराट कोहली से केहदो कि एड़ी चोटी का जोर लगा लें, लेकिन नहीं जीतेंगे। मैंने कह दिया तो बस कह दिया। देखते हैं तुम बड़े हो या भगवान बड़े हैं, अब देखा जाएगा।”
एक टिप्पणी भेजें