IND vs ENG: भारतीय टीम ने टी20 सीरीज के बाद वनडे सीरीज में भी अंग्रेजों को धूल चटा दी है। कटक में खेले गए दूसरे ओडीआई मैच में भारत ने इंग्लैंड (IND vs ENG) को 4 विकेट से हरा दिया है। इस तरह भारतीय टीम 3 वनडे मैचों की सीरीज में 2-0 से आगे हो गई। इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे वनडे में भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने शानदार शतकीय पारी खेली जिसके बाद उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच का अवार्ड दिया गया।
बहरहाल, इस जीत के बाद रोहित शर्मा ने अपनी प्रतिक्रिया और इस जीत का क्रेडिट किसी अन्य खिलाड़ी को दिया। तो आइए जानते है उस खिलाड़ी के बारे में जो है प्लेयर ऑफ द मैच का असली हकदार…
IND vs ENG: ये खिलाड़ी था प्लेयर ऑफ द मैच का हकदार
हिटमैन ने कटक में खेले गए दूसरे मैच (IND vs ENG) के बाद पोस्ट मैच प्रेजेंटेशन सेरेमनी में कहा कि, यह अच्छा था, वहां पर खेलकर और टीम के लिए कुछ रन बनाकर मुझे बहुत आनंद आया। जरूरी मैच था क्योंकि सीरीज दांव पर थी। मैंने इसे टुकड़ों में तोड़ दिया जैसा मैं मारना चाहता था। यह फॉर्मेट टी-20 क्रिकेट से लम्बा और टेस्ट क्रिकेट से बहुत छोटा है। फिर भी, आपको स्थिति का आकलन करने और बल्लेबाजी करने की आवश्यकता है। मैं केंद्रित रहना चाहता था और जितना संभव हो सके उतना विकेट से पास से बल्लेबाजी करना चाहता था.”
“ जब आप काली मिट्टी पर खेलते हैं तो पिच को देखते हुए, पिच थोड़ी फिसलती है, इसलिए यह महत्वपूर्ण है कि आप बल्ले का पूरा चेहरा दिखाएं। फिर वे शरीर में गेंदबाजी करने की कोशिश कर रहे थे और जगह नहीं दे रहे थे इसलिए मैंने भी अपनी योजना तैयार की। मैंने ब्रेक का यूज़ किया और जाहिर है, मुझे गिल और फिर श्रेयस से अच्छा सपोर्ट मिला। हम एक-दूसरे के साथ बल्लेबाजी का मजा लेते हैं, गिल बहुत ही बेहतरीन खिलाड़ी हैं। मैंने उन्हें करीब से देखा है और वे स्थिति से घबराते नहीं हैं.”
कुछ ऐसा रहा प्रदर्शन
आपको बता दें, शुभमन गिल ने इंग्लैंड के खिलाफ इस मैच (IND vs ENG) में 45 गेंदों में अपनी फिफ्टी पूरी की और मैच में खेली और 60 रन की पारी के दौरान उनके बल्ले से 9 चौके और एक छक्का निकला है। इस मैच में उन्होंने शानदार फील्डिंग भी दिखाई है। ऐसे में गिल प्लेयर ऑफ द मैच के असली हकदार माने जा रहे है। गिल की पिछली 10 वनडे पारियों पर नजर डालें तो उन्होंने 50.4 के औसत से 454 रन बनाए हैं। पिछली 10 वनडे पारियों में वो पांच अर्धशतक जड़ चुके हैं।
Post a Comment