IND vs PAK: आईसीसी चैम्पियंस ट्रॉफी 2025 (ICC Champions Trophy 2025) का आगाज हो चूका है. भारतीय टीम (Team India) ने बांग्लादेश को अपने पहले मैच में शिकस्त देकर पॉइंट टेबल में अपनी पकड़ मजबूत कर ली है. वहीं अब भारतीय टीम का अगला मैच पाकिस्तान की टीम (Pakistan Cricket Team) से होने वाला है. भारत-पाकिस्तान मैच से पहले भविष्यवाणी का सिलसिला जारी है.
महाकुम्भ में फेमस हुए IIT वाले बाबा अभय सिंह ने कहा कि पाकिस्तान की टीम भारत (IND vs PAK) को इस मैच में शिकस्त देने वाली है. वहीं अब इस मैच पर संत प्रेमानंद महाराज (Premanand Ji Maharaj) ने भी बात की है.
संत प्रेमानंद महाराज के सत्संग में एक संत पहुंचे, जिन्होंने प्रेमानंद महाराज से पूछा कि भारतीय टीम पाकिस्तान से कैसे जीतेगी? रविवार को भारत-पाकिस्तान का मैच होने वाला है और इसके लिए जगह-जगह पर हवन एवं पूजा-पाठ हो रहे हैं. प्रेमानंद महाराज से उस शख्स ने कहा कि भारत के हार का डर सता रहा है. क्या टीम इंडिया की जीत होगी? क्योंकि हार के बाद लोगों में निराशा होती है और भगवान से भी विश्वास हटता है.
IND vs PAK: प्रेमानंद महाराज ने दिया टीम इंडिया को गुरुमंत्र, बताया कैसे मिलेगी जीत
प्रेमानंद महाराज ने संत के इस सवाल का जवाब देते हुए मुस्कराते हुए कहा कि “इसमें हम आपको बताएं अभ्यास काम आएगा. ऐसी जगह भक्ति का प्रयोग करते उपहास नहीं कराना चाहिए, उसमें अभ्यास काम आएगा, अगर अभ्यास शब्द पर भगवान ने उपदेश न दिया होता तो हम मान लेते.”
उन्होंने टीम इंडिया को गुरुमंत्र देते हुए कहा कि “इस शब्द को मानने के लिए तो खुद भगवान ने कहा है. ‘अभ्यासयोगयुक्तेन चेतसा नान्यगामिनी’. भगवान ने भी अर्जुन से कहा कि तुम ऐसा अभ्यास करो कि तुम्हारा चित सदैव मेरे में लगा रहे, आप देखिए अगर हमने जिंदगी में कभी बंदुके नहीं पकड़ी और फिर सारे मंत्र उच्चारण करें और जब बंदूक उठाई और चलाएं तो क्या निशाना लग जाएगा? ये बहुत उपहास का विषय है कि हो रहा है क्रिकेट और हम कर रहे हैं हवन.”इस वीडियो को देखिए क्रिकेट मैच के बारे में क्या बोल रहे हैं श्री प्रेमानंद जी महाराज pic.twitter.com/rPopdeaWMZ
— Dharamraj Yadav (@Dharamraj_ydv97) February 21, 2025
Post a Comment