IND vs PAK: शुभमन गिल का बड़ा खुलासा! हाई-वोल्टेज मुकाबले को लेकर कही ऐसी बात, सुनकर चौंक जाएंगे फैंस!

 


Shubman Gill on hype of IND vs PAK: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का रोमांच रविवार (23 फरवरी) को दोगुना होने वाला है, क्योंकि इस दिन भारत और पाकिस्तान की टक्कर होनी है। इस मैच को लेकर काफी ज्यादा चर्चा हो रही है। हालांकि, हालिया समय में इनकी राइवलरी को ओवर हाइप भी बताया जा रहा है लेकिन टीम इंडिया के उपकप्तान शुभमन गिल ऐसा नहीं सोचते हैं। गिल का मानना है कि इन दोनों टीमों के बीच प्रतिद्वंदिता को फैंस एन्जॉय करते हैं, ऐसे में इसे ओवर हाइप कहना सही नहीं होगा।

दुबई में खेले जाने वाले मैच को लेकर चर्चा है कि हाल के समय में अब इन दोनों टीमों के बीच राइवलरी वैसी नहीं रह गई, क्योंकि पाकिस्तान टीम को ज्यादातर हार का ही सामना करना पड़ा है। वहीं एकसमय था कि दोनों देशों की टीमों में कई स्टार प्लेयर भी थे, जो आकर्षण का केंद्र रहते थे। भारत में अभी भी कई बड़े खिलाड़ी हैं लेकिन पाकिस्तान में कहानी वैसी नहीं है। हालांकि, इसके बावजूद फैंस को अभी भी भारत-पाकिस्तान मैच का इंतजार रहता है।

शुभमन गिल ने दी भारत-पाकिस्तान राइवलरी पर प्रतिक्रिया

भारत और पाकिस्तान के बीच मुकाबले की पूर्व संध्या पर प्रेस कॉन्फ्रेंस में आए शुभमन गिल से राइवलरी के ओवर हाइप होने के बारे में पूछा गया। इसके जवाब में गिल ने कहा: "सर, मुझे नहीं लगता कि ओवर हाइप या कम हाइप जैसी कोई चीज है। भारत-पाकिस्तान का एक लंबा इतिहास है। जब ये दोनों टीमें खेलती हैं तो यह एक रोमांचक प्रतियोगिता होती है। हर कोई इसे देखने का आनंद लेता है। अगर इतने सारे लोग मैच देखने के लिए खुश हैं, तो हम कौन होते हैं यह कहने वाले कि यह कम प्रचारित या अधिक प्रचारित है? हम वहां क्रिकेट खेलने जाते हैं। हमारा प्रयास उस टीम के लिए खेलने का है जिसके लिए मैं खेल रहा हूं, अपने देश का प्रतिनिधित्व करने का है, और पूरे दिल से जीतने का है।"

आपको बता दें कि पाकिस्तान के खिलाफ शुभमन गिल भी भारत के लिए काफी अहम होंगे। यह बल्लेबाज पिछले दो वनडे में शतक लगा चुका है और प्रचंड फॉर्म में है। ऐसे में टीम इंडिया चाहेगी कि गिल पाकिस्तान के खिलाफ भी धमाका करें।

0/Post a Comment/Comments