Indian Masters Squad: वर्ल्ड क्रिकेट में एक तरफ आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी का रोमांच अपने पूरे शबाब पर है तो वहीं दूसरी तरफ शनिवार 22 फरवरी से क्रिकेट जगत के पूर्व दिग्गजों की जंग शुरू हो गई है। इस टी20 लीग में कई देशों के पूर्व दिग्गज खिलाड़ी अपने-अपने देशों का प्रतिनिधित्व करते हुए नजर आ रहे हैं।
इंटरनेशनल मास्टर्स लीग 2025 में इंडिया मास्टर्स टीम के अलावा, ऑस्ट्रेलिया मास्टर्स, इंग्लैंड मास्टर्स, दक्षिण अफ्रीका मास्टर्स, श्रीलंका मास्टर्स और वेस्टइंडीज मास्टर्स की टीमें शिरकत कर रही हैं। जहां 22 फरवरी को पहला मैच इंडिया मास्टर्स और श्रीलंका मास्टर्स के बीच खेला जा रहा है। इंडिया मास्टर्स की टीम में कई खिलाड़ी हैं जो भारत की 2011 के वर्ल्ड कप चैंपियन टीम के सदस्य रह चुके हैं। चलिए आपको इस आर्टिकल में बताते हैं वो 4 खिलाड़ी जो 2011 वर्ल्ड कप चैंपियन टीम का हिस्सा रहे थे, वो इंटरनेशनल मास्टर्स लीग में इंडिया मास्टर्स से खेल रहे हैं।
4. युसूफ पठान
भारतीय क्रिकेट में एक दौर के सबसे विस्फोटक बल्लेबाजों में से एक रहे युसूफ पठान भी फिर से खेलने के लिए कमर कस चुके हैं। लोकसभा सांसद बन चुका ये पूर्व दिग्गज खिलाड़ी एक बार फिर से चौके-छक्कों की बौछार कर सकता है। 2011 में भारतीय वर्ल्ड चैंपियन टीम के खिलाड़ी रहे युसूफ इंटरनेशनल मास्टर्स लीग में खेल रहे हैं।
3. सुरेश रैना
टीम इंडिया के धाकड़ बल्लेबाज रहे सुरेश रैना संन्यास के बाद भी अलग-अलग लीग में खेलते हुए नजर आते रहते हैं। एक बार फिर से रैना एक नई लीग में खेलने के लिए तैयार है। 2011 वनडे वर्ल्ड कप में टीम इंडिया के बेस्ट फिनिशर रहे सुरेश रैना अब वर्ल्ड क्रिकेट के दिग्गजों के बीच इंटरनेशनल मास्टर्स लीग का हिस्सा हैं।
2. युवराज सिंह
भारतीय क्रिकेट में सिक्सर किंग के नाम से प्रख्यात रहे युवराज सिंह एक लंबे अर्से के बाद खेलने को तैयार है। युवराज सिंह रिटायरमेंट के बाद से बहुत कम बार खेलते हुए देखे गए हैं। टीम इंडिया के लिए 2011 की वनडे वर्ल्ड कप चैंपियन टीम के सबसे बड़े मैच विजेता रहे युवराज सिंह इंटरनेशनल मास्टर्स लीग में इंडिया मास्टर्स की टीम में शामिल हैं।
1. सचिन तेंदुलकर
भारतीय क्रिकेट टीम के महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर एक बार फिर से मैदान में उतरने को तैयार हैं। इंटरनेशनल क्रिकेट में कीर्तिमान के शिखर पर काबिज मास्टर-ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर इंटरनेशनल मास्टर्स लीग 2025 में इंडिया मास्टर्स टीम की अगुवाई कर रहे हैं। सचिन भारत के लिए 2011 की वर्ल्ड चैंपियन टीम का अहम हिस्सा रहे थे।
Post a Comment