IPL 2025: इस खिलाड़ी ने नीता अंबानी को लगाया 18 करोड़ का चुना, आईपीएल से पहले 3 खिलाड़ियों ने अपनी फ्रेंचाइजी को धोखा देकर हुए बाहर

 


IPL 2025: 21 मार्च से आईपीएल 2025 की शुरुआत होने जा रही है जहां एक बार फिर से आईपीएल की 10 टीमें आपस में ट्रॉफी के लिए भिड़ती हुई नजर आएगी. आपको बता दे कि 18वें सीजन (IPL 2025) के लिए नीलामी में सभी फ्रेंचाइजी के मालिकों ने एक से बढ़कर एक खिलाड़ियों को अपनी टीम में शामिल किया. कुछ खिलाड़ी तो ऐसे रहे जिन्हें उम्मीद से ज्यादा मोटी रकम मिली. वहीं कुछ फ्रेंचाइजी ने स्टार खिलाड़ियों को अपनी टीम में बनाए रखने के लिए खूब पैसे लुटाए लेकिन देखा जाए तो इस सीजन के लिए तीन बड़े खिलाड़ियों ने अब अपने फ्रेंचाइजी को धोखा दिया है जो चोट के कारण पूरे सीजन बाहर रह सकते हैं.

जसप्रीत बुमराह

टीम इंडिया के स्टार तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह इस वक्त चोटिल हो गए हैं जो ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले गए आखिरी टेस्ट मैच में बैक इंजरी के कारण टीम से बाहर चल रहे हैं. अभी यह बिल्कुल भी स्पष्ट नहीं है कि वह टीम इंडिया के लिए चैंपियंस ट्रॉफी और मुंबई इंडियंस के लिए आईपीएल में वापसी कर पाएंगे या नहीं. आपको बता दे कि आईपीएल 2025 (IPL 2025) के लिए मुंबई इंडियंस ने बुमराह को 18 करोड रुपए में रिटेन किया था जो अब पानी में जाता नजर आ रहा है.

पैट कमिंस

सनराइजर्स हैदराबाद के कप्तान पैट कमिंस जो इन दिनों चोटिल चल रहे हैं. इस वजह से वह श्रीलंका के खिलाफ ऑस्ट्रेलियाई टीम में शामिल नहीं हो पाए हैं. आपको बता दे कि पैट कमिंस को टखने में चोट लगी है जिस वजह से वह चैंपियंस ट्रॉफी से भी लगभग बाहर नजर आ रहे हैं और संभव है कि उन्हें चोट से उभरने में काफी समय लग सकता है. आपको बता दे कि इस बार हैदराबाद की टीम ने उन्हें 18 करोड़ में रिटेन किया है जहां माना जा रहा है कि टीम की यह भारी भरकम रकम बर्बाद हो सकती हैं.

संजू सैमसन

राजस्थान रॉयल्स टीम की कप्तान संजू सैमसन साल 2018 से इस टीम के लिए खेलते नजर आ रहे हैं जिन्हें 2021 में कप्तानी सौंप गई थी. इस बार उनकी टीम ने उन्हें 18 करोड़ की मोटी रकम में रिटेन किया था लेकिन आईपीएल (IPL 2025) से पहले इंग्लैंड के खिलाफ टी-20 सीरीज के दौरान उनके अंगूठे में चोट लग गई जिस कारण वह अभी खेलने के लिए मुश्किल होगा कि वह खेल पाएंगे या नहीं.

0/Post a Comment/Comments