IPL 2025: आईपीएल 2025 की शुरुआत 21 मार्च से होने वाली है जिससे पहले देखा जाए तो कई फ्रेंचाइजी अपने चोटिल खिलाड़ियों को लेकर काफी ज्यादा परेशान नजर आ रही हैं. आपको बता दे कि हर दिन चोटिल खिलाड़ियों की संख्या में इजाफा हो रहा है जिसमें ऑस्ट्रेलिया के कप्तान पैट कमिंस भी शामिल है, जिनके चैंपियंस ट्रॉफी से बाहर होते ही अब आईपीएल 2025 (IPL 2025) से भी इनके बाहर होने पर खतरा मंडरा रहा है. आपको बता दे कि आईपीएल में वह सनराइजर्स हैदराबाद की कप्तानी करते हैं जिनकी वापसी नहीं होने पर फ्रेंचाइजी नए कप्तान की घोषणा कर सकती है जिसके लिए तीन खिलाड़ी दावेदार माने जा रहे हैं.
दक्षिण अफ्रीका टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज हेनरी क्लासेन मौजूदा समय में अपनी टीम की कप्तानी कर रहे हैं. यही वजह है कि उनके अनुभव को देखते हुए पैट कमिंस की जगह पर हैदराबाद की टीम उन्हें कप्तान बना सकती है क्योंकि पैट कमिंस का आईपीएल 2025 (IPL 2025) में लौटना लगभग मुश्किल नजर आ रहा है.
ट्रेविस हेड
ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के विस्फोटक बल्लेबाज ट्रेविस हेड जो की सनराइजर्स हैदराबाद का हिस्सा है. वह टीम के काफी महत्वपूर्ण खिलाड़ी है जिन्होंने पिछले साल अपनी धमाकेदार पारी से हर किसी को प्रभावित किया है. हो सकता है कि फ्रेंचाइजी उन पर विश्वास दिखाकर उन्हें दोहरी जिम्मेदारी दे और अपने चोटिल चल रहे साथी पैट कमिंस की जगह पर ट्रेविस हेड को कप्तान बनाया जा सकता है, क्योंकि वह ऑस्ट्रेलियाई टीम के उप कप्तान है जिन पर मैनेजमेंट भरोसा जता सकती है. ट्रेविस हेड रोहित के लिए सबसे बड़े दुश्मन है वह भारत से कई बार आईसीसी ट्रॉफी जीतने का सपना तोड़ देते है.
अभिषेक शर्मा
सनराइजर्स हैदराबाद के स्टार बल्लेबाज अभिषेक शर्मा ने पिछले सीजन अपनी बल्लेबाजी से खूब तहलका मचाया था जहां यह संभव है कि इस सीजन में एक बल्लेबाज के साथ-साथ कप्तान के रूप में भी खेलते नजर आ सकते हैं. अभिषेक के पास घरेलू क्रिकेट में पंजाब की कप्तानी करने का अनुभव है जिस कारण फ्रेंचाइजी (IPL 2025) इस खिलाड़ी को मौका दे सकती है.
Post a Comment