Rohit Sharma: इंग्लैंड के खिलाफ 3 मैचों की वनडे सीरीज चैंपियंस ट्रॉफी से पहले भारत की आखिरी तैयारी है। टीम इंडिया ने यहां शुरूआती दो मुकाबले जीतकर अपनी शानदार फॉर्म का परिचय दे दिया है। भारतीय कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने तो दूसरे वनडे में तूफानी शतक जड़ते हुए बता दिया कि वे फॉर्म में लौट चुके हैं और आगामी चैंपियंस ट्रॉफी के लिए पूरी तरह तैयार हैं।
मगर इसी बीच तीसरे वनडे से रोहित के बाहर होने की खबर सामने आ रही है। आइये आपको इस मामले की पूरी जानकारी देते हैं –
कप्तानी छोड़ेंगे Rohit Sharma?
गौरतलब है कि कटक में रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के बल्ले से शतक आने से पहले उनके ऊपर काफी सवाल उठाए जा रहे थे। कुछ सीनियर पत्रकारों ने तो यहां तक कह दिया था कि अगर रोहित इंग्लैंड के खिलाफ तीनों मैचों में फ्लॉप रहते हैं, तो चैंपियंस ट्रॉफी से पहले ही कप्तानी छोड़ सकते हैं।
उनके स्थान पर शुभमन गिल या जसप्रीत बुमराह नहीं बल्कि 88 ओडीआई खेल चुके हार्दिक पांड्या को टीम की कमान सौंपी जा सकती है। हालांकि, अब हिटमैन ने अपनी तूफानी शतक से सभी आलोचकों की बोलती बंद कर दी है।
बड़ी खबर यही है 😎........ #ChampionsTrophy2025 pic.twitter.com/bgBY0SNoww
— 𝔸𝕁𝔸𝕐 𝕁𝔸ℕ𝔾𝕀𝔻 (@iamajayjangirr) February 8, 2025
इस खिलाड़ी को सौंपी जाएगी कमान?
बड़ी खबर यही है 😎........ #ChampionsTrophy2025 pic.twitter.com/bgBY0SNoww
— 𝔸𝕁𝔸𝕐 𝕁𝔸ℕ𝔾𝕀𝔻 (@iamajayjangirr) February 8, 2025रोहित शर्मा (Rohit Sharma) का अब अहमदाबाद में खेलना लगभग तय माना जा रहा है। मगर रिपोर्ट्स में हुए खुलासे से हर कोई हैरान है। हिटमैन के बाद कप्तानी का विकल्प हार्दिक पांड्या को माना जा रहा है, जबकि शुभमन गिल को उपकप्तान नियुक्त किया गया है।
शायद बीसीसीआई हार्दिक के अनुभव को अधिक वरीयता देना चाहती हो, लेकिन इससे टीम के अंदर माहौल खराब हो सकता है और यह चैंपियंस ट्रॉफी से पहले भारतीय क्रिकेट के लिए अच्छी खबर नहीं होगी।
चैंपियंस ट्रॉफी के लिए चयनित भारतीय स्क्वाड –
रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, यशस्वी जायसवाल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), ऋषभ पंत (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, रविंद्र जडेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, वरुण चक्रवर्ती, मोहम्मद शमी, अर्शदीप सिंह, जसप्रीत बुमराह।
Post a Comment