ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच लाहौर के गद्दाफी स्टेडियम में खेले जा रहे चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के मुकाबले में ट्रैविस हेड का बल्ला ज्यादा देर नहीं चला। इंग्लैंड ने पहले बैटिंग करते हुए बेन डकेट के शानदार शतक की मदद से 352 रनों का पहाड़ खड़ा कर दिया। ऐसे में कंगारू टीम को एक तेज़तर्रार शुरुआत की जरूरत थी, लेकिन इंग्लैंड के धाकड़ गेंदबाज जोफ्रा आर्चर ने हेड के इरादों पर पानी फेर दिया।
पहली ही गेंद पर गजब का कैच
चौथे ओवर की पहली ही गेंद पर हेड ने शानदार शॉट खेला, लेकिन सामने जोफ्रा आर्चर खड़े थे। जिस रफ्तार से गेंद आई, आम तौर पर गेंदबाज उसे रोकने की भी कोशिश नहीं करता, लेकिन आर्चर ने न सिर्फ हाथ लगाया बल्कि हैरतअंगेज कैच पकड़कर ऑस्ट्रेलिया को बड़ा झटका दे दिया। हेड महज 6 रन बनाकर पवेलियन लौट गए।
स्मिथ भी नहीं चले, ऑस्ट्रेलिया पर बढ़ा दबावJofra Archer takes down Travis Head, and Australia is in trouble early on!#ChampionsTrophyOnJioStar 👉 🇦🇺 🆚 🏴, LIVE NOW on Star Sports 2, Sports 18-1 & JioHotstar! pic.twitter.com/mBy0HsfMUJ
— Star Sports (@StarSportsIndia) February 22, 2025
हेड के आउट होते ही ऑस्ट्रेलियाई कप्तान स्टीव स्मिथ पर जिम्मेदारी आ गई, लेकिन वो भी दबाव में टिक नहीं पाए। अगले ही ओवर में मार्क वुड की गेंद पर डकेट ने स्लिप में आसान कैच पकड़ लिया और स्मिथ को भी चलता कर दिया।
इंग्लैंड की पकड़ मजबूत
शुरुआती दो बड़े विकेट गिरने के बाद ऑस्ट्रेलिया पर जबरदस्त दबाव बन गया है। अब देखना होगा कि मिडिल ऑर्डर इंग्लैंड के तेज़ गेंदबाजों के सामने कैसे टिकता है।
Post a Comment