चैंपियंस ट्रॉफी के लिए भारत की प्लेइंग XI हुई फाइनल, 3 ऑलराउंडर को मिला मौका, ऋषभ पंत हुए बाहर

 


Champions Trophy: आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का आगाज 19 फरवरी से होने जा रहा है। इस मेगा इवेंट से पहले भारत को अपना आखिरी वनडे मुकाबला बुधवार को इंग्लैंड के खिलाफ अहमदाबाद में खेलना है। हालांकि, चैंपियंस ट्रॉफी (Champions Trophy) के लिए कप्तान रोहित शर्मा और हेड कोच गौतम गंभीर ने अपनी तैयारियां पूरी कर ली हैं।

साथ ही भारत की प्लेइंग इलेवन भी तय कर ली गई है, जिसमें 3 ऑलराउंडर्स को भी मौका दिया गया है। आइये आपको बताते हैं कि टीम इंडिया की अंतिम एकादश कैसी होगी –

दरअसल, 2011 की वर्ल्ड कप विनर टीम का हिस्सा रहे पियूष चावला ने चैंपियंस ट्रॉफी 2025 (Champions Trophy) के लिए भारत की संभावित प्लेइंग इलेवन का चुनाव किया है। उन्होंने अपनी प्लेइंग इलेवन में विकेटकीपर समेत कुल 5 बल्लेबाज, 3 हरफनमौला खिलाड़ी, दो तेज गेंदबाज और 1 स्पिनर को जगह दी है।

पीयूष ने अपनी प्लेइंग इलेवन में कप्तान रोहित शर्मा और शुभमन गिल को ओपनिंग के लिए चुना है। तीसरे, चौथे और पांचवें नंबर के लिए भी उनकी प्राथमिकता साफ़ है। उन्होंने वर्तमान सेटअप में कोई बदलाव नहीं किया है और विराट कोहली, श्रेयस अय्यर एवं केएल राहुल को चुना है।

3 ऑलराउंडर्स को मौका

36 साल के पीयूष चावला ने हरफनमौला खिलाड़ियों के रूप में हार्दिक पांड्या, अक्षर पटेल और रविंद्र जडेजा को मौका दिया है। वहीं, कुलदीप यादव को फुल टाइम स्पिनर के रूप में चुना गया है। इसके अलावा तेज गेंदबाजी आक्रमण के लिए पीयूष ने जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद शमी को चुना है। हालांकि, उन्होंने यहां जस्सी की फिटनेस को लेकर भी अपनी चिंता जाहिर की।

आइये पीयूष चावला द्वारा चुनी गई प्लेइंग XI पर एक नजर डालते हैं –

रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, अक्षर पटेल, रविंद्र जडेजा, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी।

ऐसा है भारत का कार्यक्रम

गौरतलब है कि चैंपियंस ट्रॉफी 2025 (Champions Trophy) में भारत अपने अभियान की शुरुआत 20 फ़रवरी से करेगा। उन्हें पहला मुकाबला बांग्लादेश के खिलाफ खेलना है। इसके बाद 23 फरवरी को उनका सामना पाकिस्तान से होगा। वहीं, 2 मार्च को रोहित एंड कम्पनी ग्रुप स्टेज का आखिरी मैच न्यूजीलैंड के खिलाफ खेलेगी। गौरतलब है कि भारत अपने सभी मैच दुबई में खेलेगा।

0/Post a Comment/Comments