"एमएस धोनी के 3 IPL रिकॉर्ड जिन्हें तोड़ना है लगभग नामुमकिन! नंबर 2 जानकर रह जाएंगे हैरान"

 


3 MS Dhoni IPL Records That May Never Be Broken: आईपीएल या भारतीय क्रिकेट में एमएस धोनी सिर्फ एक नाम नहीं, बल्कि एक इमोशन और विरासत हैं। उन्होंने अपने बेहतरीन खेल, कप्तानी और विकेटकीपिंग से अन्तर्राष्ट्रीय क्रिकेट और आईपीएल में कई रिकॉर्ड बनाए हैं। आईपीएल के हर सीजन में कई नए खिलाड़ी आते हैं, लेकिन धोनी जैसा मैच विनर मिलना बेहद मुश्किल है।

एमएस धोनी की कप्तानी, बैटिंग फ्लेक्सिबिलिटी और डेथ ओवर में मैच फिनिश करने की क्षमता उन्हें इस लीग का सबसे महान खिलाड़ी बनाती है। चेन्नई सुपर किंग्स और बीच में दो सीजन राइजिंग पुणे सुपरजाइंट्स के लिए खेलते हुए उन्होंने कई ऐसे रिकॉर्ड बनाए हैं, जो शायद कभी कोई ना तोड़ सके।

यहाँ हम एमएस धोनी के उन 3 आईपीएल रिकॉर्ड्स पर नजर डालेंगे, जिन्हें तोड़ पाना लगभग नामुमकिन हैं।

एमएस धोनी के वो 3 आईपीएल रिकॉर्ड जो शायद कभी नहीं टूटेंगे

1. सबसे ज्यादा मैचों में कप्तानी करने का रिकॉर्ड

आईपीएल 2008 से लेकर अब तक धोनी ने चेन्नई सुपर किंग्स के लिए लगातार खेला है। उनकी कप्तानी में सीएसके ने 5 बार आईपीएल ट्रॉफी जीती और कई बार प्लेऑफ में जगह बनाई। उन्होंने 2023 में कप्तानी छोड़कर ऋतुराज गायकवाड़ को टीम की कमान सौंपी, लेकिन फिर भी टीम का अभिन्न हिस्सा बने रहे।

धोनी आईपीएल में सबसे ज्यादा मैचों में कप्तानी करने वाले खिलाड़ी हैं। उन्होंने अब तक 264 मैचों में टीम की कप्तानी की है, जो किसी भी अन्य खिलाड़ी के लिए छू पाना बेहद कठिन है। मौजूदा समय में टीमें लगातार कप्तान बदलती हैं, जिससे कोई और खिलाड़ी शायद ही इस रिकॉर्ड के करीब पहुंच सके।

2. अलग-अलग बैटिंग पोजीशन पर सबसे ज्यादा अर्धशतक लगाने का रिकॉर्ड

एमएस धोनी सिर्फ कप्तान ही नहीं, बल्कि एक बेहतरीन बल्लेबाज भी हैं। उन्होंने अपने करियर में अलग-अलग पोजीशन पर बल्लेबाजी करते हुए जबरदस्त प्रदर्शन किया है। उन्होंने तीसरे से लेकर सातवें स्थान तक बल्लेबाजी की है और हर पोजीशन पर शानदार औसत बनाए रखा है।

धोनी ने आईपीएल में अब तक 24 अर्धशतक लगाए हैं और खास बात यह है कि ये सभी अलग-अलग बल्लेबाजी क्रम पर आए हैं। इतनी विविधता के साथ लगातार अच्छा प्रदर्शन करना आसान नहीं होता, लेकिन धोनी ने इसे संभव कर दिखाया है। यही वजह है कि यह रिकॉर्ड शायद ही कभी टूटे।

3. आईपीएल के 20वें ओवर में सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड

आईपीएल के आखिरी ओवर को डेथ ओवर कहा जाता है, जहां हर खिलाड़ी पर जबरदस्त दबाव होता है। लेकिन एमएस धोनी इस स्थिति को अपने पक्ष में बदलने में माहिर हैं।

आईपीएल में धोनी के नाम 20वें ओवर में सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड दर्ज है। उन्होंने इस ओवर में अब तक 655 रन बनाए हैं और उनका स्ट्राइक रेट 243.4 का है। यह एक अविश्वसनीय उपलब्धि है, क्योंकि आखिरी ओवर में बड़े शॉट्स खेलने के लिए दमदार तकनीक और मानसिक मजबूती की जरूरत होती है।

0/Post a Comment/Comments