आईपीएल 2025 (IPL 2025) के 11वें मुकाबले में बीते रविवार, 30 मार्च को राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) ने गुवाहाटी में चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) को 6 रनों से हराकर शानदार जीत हासिल की। इसी बीच मुकाबले के बाद राजस्थान रॉयल्स के खिलाड़ी चेन्नई सुपर किंग्स के दिग्गज बल्लेबाज़ महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) के सम्मान में उनसे हाथ मिलाने से पहले अपना कैप उतारते नज़र आए।
इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है जिसमें देखा जा सकता है कि राजस्थान रॉयल्स के सभी खिलाड़ी जिनमें रियान पराग, ध्रुव जुरेल, और यशस्वी जायसवाल जैसे यंगस्टर शामिल हैं, वो अपने सीनियर प्लेयर महेंद्र सिंह धोनी के साथ हाथ मिलाने से पहले उनकी इज्जत में अपने सिर पर पहना कैप उतारते देते हैं और फिर ही उनसे हाथ मिलाते हैं। आप नीचे ये वीडियो देख सकते हो।
गौरतलब है कि ऐसी ही घटना सीएसके और आरसीबी के बीच खेले गए मैच के बाद भी देखने को मिली था जहां RCB के नए कैप्टन रजत पाटीदार ने धोनी के सम्मान में मैच के बाद उनसे हाथ मिलाने से पहले अपने सिर पर पहना कैप उतार दिया था।
बात करें अगर राजस्थान रॉयल्स और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच खेले गए मुकाबले की तो इस मुकाबले में सुपर किंग्स ने टॉस जीतकर पहले बॉलिंग चुनी थी जिसके बाद RR ने नितीश राणा की शानदार 36 बॉल पर 81 रनों की पारी के दम पर 20 ओवर में 9 विकेट के नुकसान पर 182 रन बनाए। इसके जवाब में CSK 20 ओवर में 6 विकेट खोकर सिर्फ 176 रन ही बना पाई और आखिर में ये रोमांचक मुकाबला 6 रनों से गंवा बैठी।After the match, Rajasthan Royals Players took off their caps to greet Dhoni ❤️
— Mr. Democratic (@Mrdemocratic_) March 30, 2025
Great gesture by Young RJ team 👍
#CSKvsRR pic.twitter.com/85sTOPCU1a
आपको बता दें कि IPL के 18वें सीजन में ये चेन्नई सुपर किंग्स की दूसरी हार और राजस्थान रॉयल्स के लिए पहली जीत है। ये दोनों ही टीम अब तक टूर्नामेंट में तीन-तीन मैच खेल चुके हैं जिसमें से दोनों ने ही एक मैच में जीत और दो मैचों में हार का सामना किया है। पॉइंट्स टेबल पर चेन्नई सुपर किंग्स सातवें पायदान पर है। वहीं राजस्थान रॉयल्स नवें पायदान पर मौजूद है।
एक टिप्पणी भेजें