VIDEO: रियान पराग का करिश्मा, एक्स्ट्रा कवर पर एक हाथ से पकड़ा असंभव सा कैच, फैंस हुए हैरान

 


राजस्थान रॉयल्स के कप्तान रियान पराग ने गुवाहाटी के बारसापारा स्टेडियम में चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ अपनी फील्डिंग का जलवा बिखेरा। एक्स्ट्रा कवर पर खड़े पराग ने शिवम दुबे का ऐसा अविश्वसनीय कैच लपका, जिसे देखकर खुद गेंदबाज हसरंगा भी हैरान रह गए। तेज गति से जाती गेंद पर पराग ने फुर्ती दिखाते हुए डाइव लगाई और उंगलियों के सिरों से कैच पकड़ लिया। कैच लपकते ही पराग ने जोश में हाथ फैलाए और जश्न में दौड़ पड़े, जिससे स्टेडियम में मौजूद दर्शक भी झूम उठे।

गुवाहाटी के बारसापारा स्टेडियम में राजस्थान रॉयल्स और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच खेले गए IPL 2025 के मुकाबले में रियान पराग ने ऐसा कैच लपका, जिसने सबको चौंका दिया। कप्तानी कर रहे पराग ने जहां अपनी रणनीति से चेन्नई के बल्लेबाजों को उलझाए रखा, वहीं फील्डिंग में भी कमाल दिखाते हुए शिवम दुबे को पवेलियन भेजने में अहम भूमिका निभाई।

10वें ओवर में वानिंदु हसरंगा की बाहर जाती फुल लेंथ गेंद पर शिवम दुबे ने जोरदार ड्राइव लगाया, लेकिन वो अंदाजा नहीं लगा पाए कि सामने रियान पराग खड़े हैं, जो इस वक्त किसी और ही जोन में थे। गेंद बिजली की रफ्तार से एक्स्ट्रा कवर की ओर गई, लेकिन पराग ने बाज की तरह झपट्टा मारा, हवा में छलांग लगाई और सिर्फ उंगलियों के सिरों से गेंद को लपक लिया। इस कैच ने मैदान पर बैठे फैंस को भी हैरान कर दिया।

यहां पर देखिए  VIDEO:

कैच पकड़ते ही रियान पराग का जश्न देखने लायक था। उन्होंने हाथ फैलाए, जोर से चीखे और फिर पूरे मैदान में दौड़ लगा दी। डगआउट में बैठे राजस्थान के खिलाड़ी भी खुशी से उछल पड़े। चेन्नई की टीम, जो धीरे-धीरे अपनी पारी को संभालने की कोशिश कर रही थी, इस विकेट से बैकफुट पर आ गई। इस लम्हे ने साफ कर दिया कि रियान पराग सिर्फ कप्तानी ही नहीं, बल्कि फील्डिंग में भी अपनी छाप छोड़ रहे हैं।

0/Post a Comment/Comments