वर्ल्ड क्रिकेट में मचा तहलका, इस गेंदबाज ने 10 ओवर में दिए सिर्फ 3 रन और चटकाए 4 विकेट

 


ODI : वनडे (ODI) क्रिकेट में गेंदबाजों का किफायती स्पेल देखना आम बात है, लेकिन एक गेंदबाज ने ऐसा कारनामा किया, जिसे देख दुनिया हैरान रह गई। 10 ओवर के अपने स्पेल में इस गेंदबाज ने बल्लेबाजों को रन बनाने का कोई मौका ही नहीं दिया। पूरी पारी के दौरान उनकी गेंदबाजी इतनी कसी हुई थी कि विरोधी टीम दबाव में आ गई।

उन्होंने न सिर्फ रन रोका बल्कि अहम विकेट भी चटकाए। उनकी यह ऐतिहासिक गेंदबाजी सबसे किफायती स्पेल के रूप में दर्ज है।

10 ओवर में 8 मेडन डालकर रचा इतिहास

यह कारनामा जसप्रीत बुमराह या मिचेल स्टॉर्क के नहीं बल्कि वेस्टइंडीज के दिग्गज ऑलराउंडर फिल सिमंस (Phil Simmons) ने यह कारनामा 17 दिसंबर 1992 को पाकिस्तान के खिलाफ वनडे (ODI) मैच में किया था, जिसे आज तक कोई गेंदबाज नहीं दोहरा पाया।

सिडनी क्रिकेट ग्राउंड पर खेले गए इस मैच में फिल सिमंस ने अपने 10 ओवर में मात्र 3 रन देकर 4 विकेट झटके। उनका इकोनॉमी रेट मात्र 0.30 रहा, जो वनडे इतिहास का सबसे किफायती स्पेल बन गया।

ODI क्रिकेट में एक दुर्लभ उपलब्धि

फिल सिमंस की इस घातक गेंदबाजी का सबसे खास पहलू यह था कि उन्होंने 10 में से 8 ओवर मेडन डाले। उनकी गेंदबाजी का विश्लेषण 10-8-3-4 रहा, जो वनडे (ODI) क्रिकेट में एक दुर्लभ उपलब्धि है। बुमराह, स्टार्क और शाहीन अफरीदी जैसे दिग्गज भी इस रिकॉर्ड के करीब नहीं पहुंच पाए हैं।

पाकिस्तान की टीम ढेर, वेस्टइंडीज की शानदार जीत

इस ऐतिहासिक वनडे (ODI) मैच में वेस्टइंडीज ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवर में 9 विकेट के नुकसान पर 214 रन बनाए थे। जवाब में पाकिस्तान की मजबूत बल्लेबाजी क्रम फिल सिमंस और वेस्टइंडीज के गेंदबाजों के आगे टिक नहीं पाई और पूरी टीम 81 रन पर सिमट गई।

वेस्टइंडीज ने यह वनडे (ODI) मैच 133 रन से अपने नाम कर लिया। अपने ऐतिहासिक प्रदर्शन की बदौलत फिल सिमंस को इस मैच में ‘मैन ऑफ द मैच’ चुना गया। उन्होंने आमिर सोहेल (6), आसिफ मुजतबा (1), सलीम मलिक (0) और जावेद मियांदाद (2) के विकेट लिए।

सिमंस का यह प्रदर्शन वनडे (ODI) क्रिकेट के इतिहास में हमेशा के लिए अमर हो गया और अब तक कोई भी गेंदबाज इस रिकॉर्ड को तोड़ नहीं पाया है और आज के आधुनिक और तेज गति के क्रिकेट को देखते हुए इस रिकॉर्ड का टूटना असंभव लगता है।

0/Post a Comment/Comments