2027 World Cup ; टी-20 वर्ल्ड कप 2024 और फिर चैंपियंस ट्रॉफी में जीत हासिल करने के बाद अब टीम इंडिया का अगला लक्ष्य 2027 वनडे वर्ल्ड कप (2027 World Cup) है। जिसके लिए अभी से ही मैनेजमेंट ने तैयारी करनी शुरू कर दी है. आपको बता दे कि जब से गौतम गंभीर टीम इंडिया के हेड कोच बने हैं तब से टीम में लगातार बदलाव हो रहे हैं.
तीनों ही फॉर्मेट की कमान हमेशा से एक ही खिलाड़ी संभालते नजर आ रहा है. चाहे विराट कोहली हो, महेंद्र सिंह धोनी हो या फिर रोहित शर्मा हो लेकिन अब बहुत जल्द ही तीनों ही फॉर्मेट में अलग-अलग खिलाड़ी कप्तानी करते नजर आएंगे. टीम इंडिया के इतिहास में जो कभी नहीं हुआ है, वह अब हो सकता है.
2027 World Cup: रोहित शर्मा
चैंपियंस ट्रॉफी से पहले यह कहा जा रहा था कि इस टूर्नामेंट के बाद रोहित अपने संन्यास को लेकर विचार कर सकते हैं, लेकिन रोहित शर्मा ने यह स्पष्ट कह दिया है कि अभी वह वनडे और टेस्ट फॉर्मेट में पूरी तरह से सक्रिय रहेंगे. उनका रिटायरमेंट का कोई प्लान नहीं है. ऐसे में माना जा रहा है कि 2027 वनडे वर्ल्ड कप (2027 World Cup) तक रोहित शर्मा के ऊपर कप्तानी की जिम्मेदारी होगी जो एक बार फिर से अपने आप को साबित करना चाहेंगे.
रोहित शर्मा इस वक्त 38 साल की हो चुके हैं जहां 2027 में साउथ अफ्रीका, जिंबॉब्वे और नामीबिया की मेजबानी में वनडे वर्ल्ड कप का आयोजन होना है, उस वक्त तक उनकी उम्र 40 के पार होगी. ऐसे में उन्हें अपने आप को साबित करने का एक और बेहतरीन मौका मिल चुका है जहां रोहित वनडे वर्ल्ड कप जीत कर अपने सपने को साकार करना चाहेंगे।
सूर्यकुमार यादव
टीम इंडिया के मिस्टर 360 डिग्री कहे जाने वाले सूर्यकुमार यादव काफी लंबे समय से भारत के लिए टी-20 फॉर्मेट में कप्तानी कर रहे हैं और जब से रोहित और विराट कोहली ने इस फॉर्मेट को अलविदा कहा है, सूर्या इस फॉर्मेट में एक मजबूत कप्तान के दावेदार बन चुके हैं. फिलहाल वह वनडे और टेस्ट टीम से बाहर है जो टी-20 में कमाल कर रहे हैं.
ऐसे में यह स्पष्ट नजर आ रहा है कि टी-20 में महारत हासिल करने वाले सूर्या काफी लंबे समय तक कप्तान बने रहेंगे, जिन्होंने अपनी कप्तानी में कई युवा खिलाड़ियों को निखारने का काम किया है। पिछले टी-20 वर्ल्ड कप के बाद 12 मैंचो में सूर्यकुमार यादव ने 242 रन बनाया है और बतौर कप्तान उनके पास अपने आप को साबित करने का एक और बेहतरीन मौका मिल चुका है.
एक टिप्पणी भेजें