CSK IPL 2025: IPL 2025 में चेन्नई सुपर किंग्स ने बड़ी जीत के साथ शुरुआत की थी। अपने पहले ही मैच में उसने मुंबई इंडियंस को 4 विकेट से हरा दिया था। मगर उसके बाद CSK को RCB और राजस्थान रॉयल्स के हाथों शिकस्त झेलनी पड़ी है। आलम ये है कि पांच बार की चैंपियन टीम पॉइंट्स टेबल में 7वें स्थान पर आ गई है।
चेन्नई की टीम में ऋतुराज गायकवाड़ जैसा इन-फॉर्म बल्लेबाज है, शिवम दुबे जैसा धाकड़ और बिग हिटर है। रचिन रवींद्र, रवींद्र जडेजा और सैम कर्रन जैसे ऑलराउंडर खिलाड़ी हैं। फिर भी यह टीम सीजन की फिसड्डी टीमों में से एक बनती जा रही है। यहां जानिए उन 3 कारणों के बारे में, जिनसे CSK फ्लॉप टीम बनती जा रही है।
IPL 2025 में CSK की ओपनिंग फ्लॉप
IPL 2025 में चेन्नई सुपर किंग्स के फ्लॉप होने का एक मुख्य कारण ओपनिंग जोड़ी भी है। रचिन रवींद्र 3 मैचों में 106 रन बना चुके हैं, लेकिन दूसरे छोर से राहुल त्रिपाठी CSK टीम के लिए कमजोर कड़ी साबित हो रहे हैं। त्रिपाठी निरंतर छोटे स्कोर पर आउट हो रहे हैं, जिससे चेन्नई को अच्छी शुरुआत नहीं मिल पा रही है।
त्रिपाठी अभी तक सिर्फ 3 पारियों में सिर्फ 30 रन बना पाए हैं, जिनमें उनका सर्वाधिक स्कोर 23 रन रहा है। कहीं ना कहीं त्रिपाठी की नाकामी का ही नतीजा है कि रचिन रवींद्र पिछले मैच यानी राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ खाता तक नहीं खोल पाए थे।
स्पिनरों की जमकर हो रही कुटाई
चेन्नई सुपर किंग्स ने IPL 2025 के लिए रविचंद्रन अश्विन को वापस खरीदा था, टीम ने नूर अहमद को भी 10 करोड़ रुपये में खरीदकर बहुत बड़ा दांव खेला था। CSK के पास अश्विन, नूर अहमद, रवींद्र जडेजा, रचिन रवींद्र और बैक-अप के तौर पर श्रेयस गोपाल भी मौजूद हैं।
चेन्नई की टीम का यह घातक स्पिन अटैक अच्छी-अच्छी बैटिंग यूनिट के पसीने छुड़ा सकता है। पिछले 2 मैचों की बात करें तो टीम के सबसे अनुभवी स्पिनर रविचंद्रन अश्विन सबसे महंगे रहे हैं। वहीं जडेजा के प्रदर्शन में भी निरंतरता नहीं देखी गई है। स्पिन अटैक में एकजुटता की कमी CSK के लिए कमजोर कड़ी बनती जा रही है।
तेज गेंदबाजी ऑलराउंडर हो रहे फ्लॉप
चेन्नई सुपर किंग्स ने IPL 2025 के पहले 2 मैचों में सैम कर्रन पर प्रयोग किया था। कर्रन ने 2 मैच खेले, जिनमें वो सिर्फ 12 रन बना पाए और कोई विकेट भी नहीं ले पाए हैं। वहीं विजय शंकर को अभी एक मैच में मौका मिला है, जिसमें वो सिर्फ 9 रन बना पाए थे। शिवम दुबे को लगातार मौके मिल रहे हैं, जिन्होंने अभी तक बैट से 3 पारियों में सिर्फ 46 रन बनाए हैं।
एक टिप्पणी भेजें