अश्विन, ईशान की छुट्टी, इन 3 खिलाड़ियों को पहली बार मिलेगा BCCI के सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट में जगह, इतने करोड़ होगी सैलरी

 


BCCI Central Contract New Players: भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) की तरफ से पिछले हफ्ते महिलाओं की सीनियर टीम के लिए सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट का एलान किया गया था। वहीं अभी पुरुष सीनियर टीम के कॉन्ट्रैक्ट का एलान किया जाना बाकी है। इस बार मेंस टीम के कॉन्ट्रैक्ट में कई बड़े बदलाव देखने को मिल सकते हैं। कुछ खिलाड़ियों की छुट्टी हो सकती है, कई नए खिलाड़ियों को केंद्रीय अनुबंध में जगह मिल सकती है। तो आइए जानते हैं किनका पत्ता कट सकता है और किनकी किस्मत चमक सकती है।

इन खिलाड़ियों की हो सकती है छुट्टी (BCCI)

बता दें कि इस बार के सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट से पूर्व स्पिनर रवीचंद्रन अश्विन का पत्ता कटना तय है। अश्विन अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कह चुके हैं। वहीं टीम के मौजूदा विकेटकीपर बल्लेबाज ईशान किशन जो लंबे वक्त से टीम का हिस्सा नहीं है, उन्हें इस बार सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट की लिस्ट से दूर ही रखा जा सकता है।

ईशान ने रणजी ट्रॉफी खेलने से इनकार किया था, जिसका बाद बोर्ड की तरफ से उनका कॉन्ट्रैक्ट खत्म कर दिया गया था। रिपोर्ट्स के मुताबिक इस बार भी ईशान किशन सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट की लिस्ट से बाहर ही रह सकते हैं। वहीं रिपोर्ट्स में बताया गया कि श्रेयस अय्यर को कॉन्ट्रैक्ट में दोबारा जगह मिल सकती है। अय्यर का भी ईशान के साथ कॉन्ट्रैक्ट खत्म हुआ था।

इन तीन खिलाड़ियों को पहली बार मिल सकता है कॉन्ट्रैक्ट (BCCI)

टीम इंडिया के युवा ऑलराउंडर नितीश रेड्डी और टॉप ऑर्डर बल्लेबाज अभिषेक शर्मा को इस दफा पहली बार सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट की लिस्ट में शामिल किया जा सकता है। दोनों ही युवाओं को बीसीसीआई का सी-ग्रेड कॉन्ट्रैक्ट मिल सकता है। इसके अलावा चैंपियंस ट्रॉफी में कमाल करने वाले स्टार स्पिनर वरुण चक्रवर्ती को भी सी-ग्रेड में शामिल किया जा सकता है।

सी-ग्रेड कॉन्ट्रैक्ट की सैलरी

गौतरतलब है कि बीसीसीआई के सी-ग्रेड कॉन्ट्रैक्ट की सैलरी सालाना 1 करोड़ रुपये होती है। अब देखना दिलचस्प होगा कि बीसीसीआई के इस बार के कॉन्ट्रैक्ट में कितना बदलाव होता है और किन नए चेहरों की किस्मत चमकती है।

0/Post a Comment/Comments