भारतीय प्रीमियर लीग (IPL) 2025 की शुरुआत हो चुकी है जहां इस सीजन में अभी तक 12 मुकाबले खेले है जिसमें कुछ खिलाड़ियों ने कमाल का प्रदर्शन किया है और सभी को अपने खेल से इम्प्रेस भी किया हैं। हालाँकि इस टूर्नामेंट में अभी तक कुछ भारतीय खिलाड़ी अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाए हैं।
इस टूर्नामेंट में अभी तक कुछ भारतीय टीम के खिलाड़ी ऐसे रहे है जिन्होंने इस टूर्नामेंट में कुछ ख़ास प्रदर्शन नहीं किया है लेकिन भारतीय टीम के लिए वें बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए आ रहे थे। इस आर्टिकल में हम उन्ही 3 खिलाड़ियों के बारे में चर्चा करने वाले हैं।
कौन से 3 खिलाड़ी का प्रदर्शन रहा है IPL 2025 में निराशाजनक:
यशस्वी जायसवाल:
इस लिस्ट में पहला नाम यशस्वी जायसवाल का हैं। भारत के लिए खेलते हुए हाल में उनका प्रदर्शन कमाल का रहा हैं। हालाँकि IPL में अभी तक राजस्थान रॉयल्स के लिए ये सीजन उनके लिए निराशाजनक रहा हैं। वें एक भी मुकाबले में बड़ी पारी नहीं खेल पाए है और अकसर वें पॉवरप्ले पर आउट हो जाते हैं।
रविंद्र जडेजा
इस लिस्ट में अगला नाम रविंद्र जडेजा का है जिन्होंने आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी जीतने में भारत के लिए अहम भूमिका निभाई थी लेकिन IPL 2025 में उनका प्रदर्शन निराशजनक ही रहा हैं। बल्ले से उनका खेलते हुए इंटेंट नजर नहीं आ रहा हैं और इसी कारण उनके फॉर्म को लेकर काफी चर्चा हो रही है।
हर्षित राणा:
इस लिस्ट में तीसरा नाम हार्षित राणा का जिन्होंने पिछले साल ही भारत के लिए डेब्यू किया था और उनका प्रदर्शन कमाल का रहा हैं। हालाँकि इस सीजन में उनकी गति और गेगेंदबाज़ी में वें तेज़ी नजर नहीं आ रही है और इसी कारण उनका प्रदर्शन निराशजनक रहा हैं।
एक टिप्पणी भेजें