43 गेंदों में 61 रनों की नाबाद पारी खेलने के बावजूद क्यों शुभमन गिल को नहीं मिला SRH के खिलाफ मैन ऑफ द मैच, वजह आई सामने

 


Shubman Gill के नेतृत्व में गुजरात टाइटंस ने अपने शानदार प्रदर्शन को जारी रखते हुए इस सीजन में अपनी तीसरी जीत अर्जित कर ली हैं। राजीव गाँधी इंटरनेशनल स्टेडियम में खेले गए इस मुकाबले में उन्होंने पैट कमिंस की सनराइजर्स हैदराबाद को काफी आसानी से 7 विकेट से हराया हैं।

इस मुकाबले में गुजरात टाइटंस ने काफी अच्छा प्रदर्शन किया है और उनके ऑल राउंड प्रदर्शन की वजह से इस मुकाबले में एक आसान जीत उनके नाम हो पाई हैं। Shubman Gill ने इस मुकाबले में जबरदस्त पारी खेल कर गुजरात टाइटंस को मुकाबला जिताया लेकिन फिर भी उन्हें मैन ऑफ़ द मैच का अवार्ड नहीं मिला था।

ये खिलाड़ी बना मैन ऑफ़ फ मैच:

इस मुकाबले में गुजरात टाइटंस की गेंदबाज़ी ने पहले गेंदबाज़ी करते हुए सनराइजर्स हैदराबाद की बल्लेबाज़ी की कमर तोड़ दी थी। उन्होंने सनराइजर्स हैदराबाद को मात्र 152 रनों पर ही रोक लिया था। इस उम्दा प्रदर्शन में मोहम्मद सिराज ने काफी अच्छा प्रदर्शन किया था।

मोहम्मद सिराज ने शुरूआती ओवर में ही विकेट चटका कर दबाव ला दिया था वहीं उन्होंने डेथ ओवर में भी कुछ विकेट चटकाए थे। इस मुकाबले में उन्होंने 4 ओवर में 17 रन खर्च कर 4 विकेट चटकाए थे जिसमें उन्होंने अभिषेक शर्मा, ट्रेविस हेड, अनिकेत वर्मा और सिमरजीत सिंह को आउट किया था। उनके इस बेहतरीन प्रदर्शन के कारण ही उन्हें मैन ऑफ़ द मैच के अवार्ड से नवाजा गया था।

Shubman Gill ने खेली नाबाद पारी:

सनराइजर्स हैदराबाद 20 ओवर में 8 विकेट खो कर सिर्फ 152 रन ही बना पाई थी। उनके तरफ से नितीश रेड्डी ने सर्वाधिक 31 रनों की पारी खेली थी। वहीं इस लक्ष्य का पीछा करते हुए Shubman Gill ने 43 गेंदों में नाबाद 61 रनों की पारी खेली और इस मुकाबले को जीता दिया।

मोहम्मद सिराज का दमदार प्रदर्शन:

इस नीलामी से पहले रॉयल चैलेंजर बेंगलुरु ने मोहम्मद सिराज को जाने दिया था जिसके बाद उन्हें गुजरात टाइटन्स की तरफ से खेलने का मौक़ा मिला। गुजरात ने अभी तक 3 मुकाबले जीतें है जिसमें 2 मैच में मोहम्मद सिराज ही मैन ऑफ़ द मैच रहे हैं।

0/Post a Comment/Comments