43 का होने के बावजूद IPL से संन्यास क्यों नहीं ले रहे एमएस धोनी? सामने आई बड़ी अपडेट

 


हर साल आईपीएल (IPL) के नए सीजन की शुरुआत होने के साथ महेंद्र सिंह धोनी के संन्यास को लेकर चर्चा जरूर होती है और जब उन्होंने पिछले साल टीम की कप्तानी छोड़ी तो यह चर्चा और भी ज्यादा तेज हो गई कि धोनी अब ज्यादा दिनों तक चेन्नई सुपर किंग्स का हिस्सा नहीं रहने वाले हैं लेकिन इस साल फिर से उन्होंने पीली जर्सी में हर किसी को हैरान कर दिया। जहां देखा जाए तो 43 साल के होने के बावजूद भी धोनी इस वक्त आईपीएल (IPL) से संन्यास लेने के मूड में बिल्कुल भी नजर नहीं आ रहे हैं जिसके पीछे एक बहुत बड़ा कारण नजर आ रहा है.

आईपीएल से धोनी के संन्यास नहीं लेने के पीछे एक सबसे बड़ी वजह यह है कि वह अभी अगले कुछ सालों तक आईपीएल में खेलने के लिए पूरी तरह से फिट है. कई दफा मैदान पर उन्होंने लंबे-लंबे छक्के लगाकर इस बात को साबित भी किया है. मौजूदा समय में वह किसी भी तरह की शारीरिक परेशानी से नहीं जूझ रहे हैं जिस कारण वह टीम के लिए अभी खेलने को तैयार है.

हालांकि धोनी कई बार यह कह चुके हैं कि उनका रिटायरमेंट पूरी तरह से चेन्नई सुपर किंग्स के हित को ध्यान में रखते हुए होगा, जिससे वह दिल से बहुत ही ज्यादा जुड़े हुए हैं। संन्यास का फैसला इस आधार पर भी होगा कि आने वाले संस्करण के लिए रिटेंशन के नियम क्या है?

इस सीजन के सबसे बूढ़े खिलाड़ी है धोनी

43 वर्षीय महेंद्र सिंह धोनी इस बार आईपीएल 2025 के सबसे उम्र दराज खिलाड़ी है जिन्हें टीम ने अनकैप्ड खिलाड़ी के तौर पर शामिल किया है. अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लिए धोनी को 5 साल हो चुके हैं जहां हर साल आईपीएल (IPL) में उनकी एक झलक देखने के लिए फैंस बेताब रहते हैं और ठीक उसी तरह उनके संन्यास को लेकर भी तेजी से चर्चा चलती है लेकिन अभी तक धोनी ने अपने संन्यास को लेकर आधिकारिक रूप से कोई बयान नहीं दिया है।

ऐसा रहा आईपीएल में रिकॉर्ड

आईपीएल 2023 के बाद जब खेलने के दौरान धोनी को घुटने में तकलीफ हुई तो उन्होंने घुटने की सर्जरी भी करवाई और आईपीएल के पिछले दो सीजन में उन्होंने कुल 130 गेंदे खेली है, जिसमें भी काफी अच्छा प्रदर्शन करते नजर आए।

यह बात हर कोई जानता है कि धोनी के दिमाग को पढ़ पाना हर किसी के लिए मुश्किल है लेकिन अभी ऐसा लगता है कि धोनी अगले तीन-चार आईपीएल सीजन खेलने के लिए पूरी तरह से तैयार है. आपको बता दे कि अपनी कप्तानी में चेन्नई सुपर किंग को पांच खाताब जीताने वाले धोनी ने 264 आईपीएल मैचो में 5243 रन बनाए हैं.

0/Post a Comment/Comments