98 करोड़ का लग गया चूना! IPL 2025 में अपनी टीमों की आंखों में धूल झोंक रहे हैं मोटी सैलरी ले रहे ये खिलाड़ी

 


IPL 2025: इंडियन प्रीमियर लीग में अक्सर महंगे खिलाड़ी फ्लॉप होते रहे हैं जबकि सस्ते दामों में बिके खिलाड़ियों ने अपने प्रदर्शन से आग लगा दी थी। IPL 2025 में भी कुछ ऐसा ही हो रहा है। इस बार अनिकेत वर्मा और प्रियांश आर्य जैसे युवाओं ने अपने प्रदर्शन से कहर बरपाया है। मगर 98 करोड़ के कुछ ऐसे खिलाड़ी हैं जो अपनी टीमों को जमकर चूना लगा रहे हैं।

IPL 2025 के मेगा ऑक्शन से पहले ही कई खिलाड़ियों को 10 टीमों ने रिटेन कर लिया था। किसी को 21 करोड़, किसी को 23 करोड़ तो किसी को 18 करोड़ रुपये में रिटेन किया गया था। वहीं जब ऑक्शन आया तो दो खिलाड़ियों पर तो 26 करोड़ रुपये से भी ज्यादा की बोली लगी थी, लेकिन इन सबसे महंगे खिलाड़ियों में से कुछ प्लेयर अपनी-अपनी टीम को चूना लगाने में लगे हैं।

IPL 2025 में ये खिलाड़ी लगा रहे टीम को चूना

इस लिस्ट में सबसे पहला नाम ऋषभ पंत का आता है, जिन्हें LSG ने 27 करोड़ रुपये में खरीदा था। पंत अभी तक मौजूदा सीजन की 3 पारियों में सिर्फ 17 रन बना पाए हैं। लीग के दूसरे सबसे महंगे खिलाड़ी श्रेयस अय्यर शानदार फॉर्म में हैं, लेकिन KKR के सबसे महंगे प्लेयर वेंकटेश अय्यर भी अपनी टीम की आंखों में जैसे धूल झोंकने का काम कर रहे हैं।

वेंकटेश अय्यर ने आईपीएल 2025 में अभी तक 2 पारियों में बैटिंग की है, जिनमें वो 16 गेंद खेलकर सिर्फ 9 रन बना सके हैं। अय्यर की फॉर्म भी कोलकाता टीम के प्रदर्शन का एक मुख्य कारण है। मुंबई इंडियंस के पूर्व कप्तान रोहित शर्मा भी फिसड्डी रहे हैं, जो अब तक IPL 2025 के 3 मैचों में सिर्फ 21 रन बना पाए हैं। रोहित को MI ने 16.30 करोड़ रुपये में रिटेन किया था।

98 करोड़ का चूना

इस लिस्ट में आखिरी नाम राजस्थान रॉयल्स के सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल का है। इस सीजन अभी तक जायसवाल का बल्ला भी खामोश रहा है। मौजूदा सीजन में जायसवाल 3 मैचों में सिर्फ 34 रन बना पाए हैं। याद दिला दें कि जायसवाल को राजस्थान टीम ने 18 करोड़ रुपये में रिटेन किया था। ऊपर जिन खिलाड़ियों की बात हुई है, उन्हें मिलने वाली सैलरी कुल 98 करोड़ रुपये है और ये सब प्लेयर खराब फॉर्म के कारण अपनी-अपनी टीम के लिए कमजोर कड़ी बने हैं।

0/Post a Comment/Comments