Asia Cup 2025 में पाकिस्तान का खेलना होगा मुश्किल, भारत आने के लिए किसी हाल में नहीं मिलेगा वीजा

 


Asia Cup 2025: पहलगाम में भारत के निर्दोष लोगों के साथ जिस तरह आतंकवादियों ने बर्बरता की है, उसे लेकर भारत में जमकर आक्रोश है और पाकिस्तान के खिलाफ एक से बढ़कर एक कार्रवाई भारत सरकार द्वारा की जा रही है। भारत में रह रहे पाकिस्तानी नागरिकों के वीजा को रद्द करने के साथ उन्हें 48 घंटे के अंदर देश छोड़ने का आदेश दिया गया है।

साथ ही साथ सरकार ने अटारी वाघा बॉर्डर को भी तत्काल प्रभाव से बंद कर दिया है। यह कार्रवाई सिर्फ यहीं तक सीमित नहीं है। माना जा रहा है कि इस साल सितंबर में खेले जाने वाले एशिया कप (Asia Cup 2025) से भी अब पाकिस्तान का पत्ता कट सकता है, क्योंकि उन्हें भारत की मेजबानी में खेले जाने वाले इस टूर्नामेंट के लिए वीजा मिलना मुश्किल है।

Asia Cup 2025 में पाकिस्तान का खेलना मुश्किल

मौजूदा समय में पाकिस्तान को लेकर भारत में जो स्थिति नजर आ रही है, उससे यह तो तय नजर आ रहा है कि भारत की मेजबानी में सितंबर महीने में जो एशिया कप (Asia Cup 2025) खेला जाना है, उसमें भारत- पाकिस्तान के बीच होने वाले मुकाबले और पाकिस्तान की उपस्थिति पर बहुत बड़ा सस्पेंस बना चुका है। इस वक्त भारत सरकार ने पाकिस्तान के खिलाफ जिस तरह की कार्रवाई की है, उसका सीधा असर पाकिस्तान क्रिकेट टीम पर भी पड़ सकता है जिसे एशिया कप के लिए भारत आना था, क्योंकि एशियाई क्रिकेट परिषद ने इस बार इस टूर्नामेंट की मेजबानी भारत को सौंपी है। इसके बाद संकट और भी ज्यादा पाकिस्तान के लिए गहराया है। अगर पाकिस्तान को भारत में वीजा नहीं मिलता है तो फिर न्यूट्रल वेन्यू पर इस टूर्नामेंट को शिफ्ट किया जा सकता है।

भारत को मेजबानी मिलने से गहराया संकट

इस टूर्नामेंट (Asia Cup 2025) का आयोजन टी-20 फॉर्मेट में होगा जिसमें कुल 8 टीमें हिस्सा लेगी। भारत और पाकिस्तान को एक ही ग्रुप में रखा जा सकता है, यानी कि कम से कम तीन मुकाबले संभावित है। चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में भी जब भारत ने पाकिस्तान जाकर खेलने से मना कर दिया था तो उसके सभी मुकाबले दुबई में आयोजित किए गए थे।

हालांकि अभी एशियाई क्रिकेट परिषद द्वारा इस बारे में आधिकारिक रूप से कोई भी ऐलान किया नहीं गया है। दोनों देशों के बीच जब भी कोई मैच होता है तो क्रिकेट फैंस का उत्साह सर चढ़कर बोलता है लेकिन इस वक्त पाकिस्तान ने जो भारत के साथ बर्बरता की है, उसे किसी हाल में नहीं बख्शा जाएगा।

0/Post a Comment/Comments