क्या ऋषभ पंत पर भी भड़के संजीव गोयनका ? पंजाब से हार के बाद वायरल हुई तस्वीर तो भड़के फैंस

 


इकाना स्टेडियम, लखनऊ में खेले गए आईपीएल 2025 के 13वें मुकाबले में पंजाब किंग्स ने लखनऊ सुपर जायंट्स को 8 विकेट से हराकर लगातार दूसरी जीत दर्ज की। इस मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए लखनऊ सुपर जायंट्स ने 20 ओवर में 7 विकेट खोकर 171 रन बनाए, जिसके जवाब में पंजाब किंग्स ने 16.2 ओवर में 2 विकेट गंवाकर लक्ष्य को हासिल कर लिया।

इस मैच में करारी हार के बाद एलएसजी के मालिक संजीव गोयनका कप्तान ऋषभ पंत के साथ बातचीत करते हुए देखे गए। सोशल मीडिया पर एक तस्वीर काफी वायरल हो रही है जिसमें गोयनका को पंत के साथ काफी गंभीर बातचीत करते हुए देखा जा सका है। ये नज़ारा देखकर फैंस को पिछले साल केएल राहुल और गोयनका के बीच हुई बातचीत की याद आ गई।

पिछले संस्करण में, एलएसजी ने गलत कारणों से सुर्खियां बटोरीं थी क्योंकि सनराइजर्स हैदराबाद (एसआरएच) से मिली हार के बाद गोयनका अपनी टीम और केएल राहुल की कप्तानी से नाराज़ थे, जिससे उनकी प्लेऑफ़ योग्यता ख़तरे में पड़ गई थी। यही कारण है कि सोशल मीडिया पर फैंस गोयनका को काफी ट्रोल कर रहे हैं कि वो अब ऋषभ पंत के साथ भी कुछ ऐसा ही करते हुए दिखे। हालांकि, दोनों के बीच क्या बात हुई ये कहना फिलहाल मुश्किल है लेकिन बाद में, गोयनका को चेहरे पर मुस्कान के साथ पंजाब किंग्स के कप्तान श्रेयस अय्यर से बात करते हुए देखा गया।

0/Post a Comment/Comments