IPL 2025 में पंजाब किंग्स एक नए अंदाज में नजर आ रही है। श्रेयस अय्यर की कप्तानी में यह टीम आक्रामक और निडर क्रिकेट खेल रही है। अहमदाबाद में गुजरात टाइटंस को मात देने के बाद पंजाब ने लखनऊ सुपर जायंट्स को उसके ही घर में करारी शिकस्त दी। 1 अप्रैल को खेले गए इस मुकाबले में पंजाब ने 22 गेंद शेष रहते लखनऊ को 8 विकेट से हरा दिया।
वीडियो शेयर कर किया ट्रोल
इस शानदार जीत के बाद प्रीति जिंटा की टीम ने सोशल मीडिया के जरिए लखनऊ के Rishabh Pant पर तंज कसा। पंजाब किंग्स ने श्रेयस अय्यर का एक वीडियो शेयर कर बिना नाम लिए पंत को ट्रोल करने की कोशिश की और साथ ही अपना ‘बदला’ भी पूरा किया।
Rishabh Pant पर तंज, श्रेयस अय्यर का वीडियो वायरल
पंजाब किंग्स ने लगातार दो मैचों में जीत दर्ज कर अपने इरादे जाहिर कर दिए हैं। खासतौर पर लखनऊ के खिलाफ उसकी जीत के बाद सोशल मीडिया पर काफी हलचल मच गई। मुकाबला खत्म होते ही पंजाब किंग्स ने एक वीडियो पोस्ट किया, जिसमें श्रेयस अय्यर शेर की तरह दहाड़ते नजर आ रहे हैं।
इसके बाद वह बल्ले को बंदूक की तरह पकड़कर हवा में गोली चलाने का इशारा भी करते हैं। इस वीडियो के कैप्शन में लिखा गया – "टेंशन तो ऑक्शन में ही खत्म हो गई थी।"
आखिर क्यों लिया गया ऋषभ पंत से ‘बदला’?
दरअसल, Rishabh Pant ने एक इंटरव्यू में पंजाब किंग्स को लेकर कुछ ऐसा कहा था, जो फ्रेंचाइजी को पसंद नहीं आया।
उन्होंने खुलासा किया था कि मेगा ऑक्शन के दौरान उन्हें इस बात की चिंता थी कि पंजाब किंग्स के पास सबसे ज्यादा पैसा है, इसलिए उनके वहां जाने की संभावना ज्यादा थी। लेकिन वह इस टीम का हिस्सा नहीं बनना चाहते थे।
जब लखनऊ सुपर जायंट्स ने उन्हें खरीदा, तो उनकी टेंशन खत्म हो गई। पंजाब किंग्स ने इस बयान को दिल से लगा लिया और जब मौका मिला, तो उसी अंदाज में Rishabh Pant को जवाब दिया।
एक टिप्पणी भेजें