भारत में इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2025) का 18वां सीजन खेला जा रहा है जिसके बीच भारतीय टीम के पूर्व क्रिकेटर सुरेश रैना (Suresh Raina) ने सबसे बड़ी भविष्यवाणी कर दी है। दरअसल, उन्होंने ये बता दिया है कि चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) के दिग्गज विकेटकीपर बैटर महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) जो कि 43 साल के हो गए हैं, वो आईपीएल 2026 (IPL 2026) में ये टूर्नामेंट खेलेंगे या नहीं।
जी हां, ऐसा ही हुआ है। सुरेश रैना ने अपने यूट्यूब चैनल पर एक वीडियो अपलोड किया है जिसमें वो एमएस धोनी के आईपीएल 2026 में खेलने पर भविष्यवाणी करते दिखे। उन्होंने कहा, 'धोनी भाई एक और साल आईपीएल सीजन खेलने वाले हैं, मुझे पूरा यकीन है।' आपको बता दें कि अगर सुरेश रैना की ये भविष्यवाणी सही साबित होती है तो धोनी 44 साल की उम्र में ये टूर्नामेंट खेलते नज़र आएंगे। फिलहाल ये जान लीजिए कि धोनी की फिटनेस अब पुरानी जैसी नहीं रही, यही वज़ह है वो मैदान पर भी काफी कम ओवर के लिए बैटिंग करने आते हैं।
बात करें अगर धोनी और सीएसके के मौजूदा सीजन की तो इस साल ना ही माही मैजिक देखने को मिला और ना ही चेन्नई सुपर किंग्स एक चैंपियन टीम की तरह मैदान पर प्रदर्शन करती नज़र आई। महेंद्र सिंह धोनी टूर्नामेंट में अब तक 9 मैच खेल चुके हैं जिसके दौरान उनके बैट से सिर्फ 140 रन निकले हैं। दूसरी तरह सुपर किंग्स की टीम अपनी बैटिंग और बॉलिंग में इतना संघर्ष कर रही है कि वो सीजन में अपने 9 मैच खेलने के बाद पॉइंट्स टेबल पर 2 जीत और 7 हार के साथ 10वें पायदान पर है। कुल मिलाकर ये सीजन CSK के लिए किसी बुरे सपने की तरह रहा है।
ये भी जान लीजिए कि टूर्नामेंट के बीच अचानक से चेन्नई सुपर किंग्स के कैप्टन ऋतुराज गायकवाड़ को बेहद गंभीर चोट लगी जिसके बाद वो ना चाहते हुए भी टूर्नामेंट से पूरी तरह बाहर हो गए। इसके कारण एक बार फिर महेंद्र सिंह धोनी को सीएसके की कैप्टेंसी की जिम्मेदारी उठानी पड़ी है। ऐसे में ये देखना काफी दिलचस्प रहेगा कि सीजन के आगामी मैचों में सुपर किंग्स की टीम धोनी की कप्तानी में कुछ करिश्मा करते हुए जीत प्राप्त कर पाती है या नहीं।
एक टिप्पणी भेजें