जेम्स एंडरसन ने संन्यास पर तोड़ी चुप्पी, बताया अभी कितने साल खेलते रहेंगे क्रिकेट

 


दुनिया के सबसे महान गेंदबाजों में से एक James Anderson ने अपना 24वां काउंटी क्रिकेट का सीजन का खेलने का फैसला लिया था। हालाँकि उनका ये 24वां सीजन में थोड़ा विलंभ देखने को मिल सकता है क्योंकि इस सीजन की शुरुआत से पहले वें चोटिल हो गए हैं।

लैंकाशिर को इस सीजन की शुरुआत से पहले बड़ा झटका लगा है क्योंकि James Anderson इस सीजन का पहला महीना दाहिनी पिंडली में समस्या के कारण मिस करने वाले हैं। हालाँकि इस सीजन की शुरुआत से पहले वें काफी ज्यादा उत्साहित हैं।

James Anderson ने क्या कहा?

James Anderson ने लंकाशायर के मीडिया डे के दौरान अपनी तैयारी पर बात करते हुए कहा, "मुझे लगता है कि यह क्रिसमस के बाद से ही शुरू हो गया था। यह एक अच्छा दौर रहा है। मैं इंग्लैंड के साथ कुछ दौरे पर गया, लेकिन बीच-बीच में सिर्फ 10 दिन के लिए ही बाहर रहा। ज्यादातर समय मैं यहां टीम के साथ ट्रेनिंग कर रहा था। मुझे शानदार महसूस हो रहा है। मेरी फिटनेस पहले जितनी अच्छी है और मेरी गेंदबाजी भी बेहतरीन रही है। मैं काफी उत्साहित हूं।"

James Anderson ने आगे खेलने को लेकर क्या कहा?

एंडरसन ने कहा, "मैं खेल को पूरी तरह से जारी रखना चाहता हूं, और यही मैंने उन्हें बताया है। मैं लंकाशायर के लिए क्रिकेट खेलने को प्राथमिकता देना चाहता हूं। अगर गर्मियों के दौरान कोई ऐसा मौका आता है जहां वे मुझे किसी भूमिका में चाहते हैं, तो हम तब उस पर विचार करेंगे।"

कैसा रहा है करियर:

जेम्स एंडरसन के करियर के बारे में बात की जाए तो उन्होंने इंग्लैंड के लिए 188 टेस्ट मुकाबले खेले हैं। इसमें उन्होंने कुल 704 विकेट चटकाए है जिसमें 32 5 विकेट हॉल हैं। उसके अलावा उन्होंने 194 वनडे में 269 और टी20 में 19 मुकाबलों में 18 विकेट चटकाए हैं।

0/Post a Comment/Comments