CSK vs SRH: 25 अप्रैल को चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) और सनराइजर्स हैदराबाद(SRH) बीच मुकाबला खेला गया। यह मुकाबला चेन्नई के घर एमए चिदंबरम स्टेडियम (चेपॉक) में खेला गया। इस दौरान चेन्नई को 5 विकेट से हराकर हैदराबाद ने इस सीजन की तीसरा जीत अपने नाम की।
हैदराबाद ने टॉस जीतकर सबसे पहले गेंदबाजी चुनी। पहले बल्लेबाजी करने उतरी धोनी की टीम 20 ओवर भी पूरा नहीं कर पाई, उससे पहले ही वे 154 रनों पर ऑल आउट हो गई। हैदराबाद ने आसानी से 155 रनों का पीछा कर 5 विकेट से यह मुकाबला अपने नाम कर लिया। इस मुकाबले का श्रेय गेंदबाज हर्षल पटेल को जाता है। उन्होंने 4 विकेट लेकर इस मुकाबले में एक बड़ा योगदान दिया है।
CSK vs SRH: पटेल ने धोनी को लेकर बताई रणनीति
मुकाबले में जीत(CSK vs SRH) के बाद पोस्ट मैच प्रेजेंटेशन में बात करते हुए हर्षल पटेल ने कहा, "हमें बहुत अच्छी जीत मिली है। हम पिछले 3 से 4 मैचों में यही करने की कोशिश कर रहे थे लेकिन कुछ चीजें हमारे हक में नहीं जा रही थीं। हमें जीत की बहुत ही जरूरत थी और हम एकजुट होकर खेले। मैंने अपनी गेंदबाजी में लेंथ को सही रखने की कोशिश की। यहां पर कट शॉट लगाना मुश्किल था और सीधे बल्ले से आप खेल सकते थे।"
पटेल ने आगे कहा, "मैंने स्क्वायर लेग को पीछे कर दिया और बल्लेबाज को इसी फील्ड के साथ पीछे धकेलने की कोशिश की। कई बार आप जो करने की कोशिश करते हैं, वो नहीं होता है लेकिन जब चीजें उसी तरह चलती हैं, तो आपको विकेट भी मिलते हैं। मेरे परिवार ने हमेशा से ही मेरा साथ दिया है और बताया है कि क्रिकेट कभी खत्म नहीं होती और खराब दिन आते-जाते रहते हैं। मैं जब क्रिकेट के मैदान से दूर जाता हूं, तो एक अच्छा पति और एक अच्छा पिता बनकर रहना चाहता हूं।"
CSK vs SRH: हैदराबाद का अब तक का प्रदर्शन
इस सीजन हैदराबाद की यह तीसरी(CSK vs SRH) जीत है। अब तक यह 9 मुकाबले खेल चुकी है जिसमे से इन्हें 6 में हार और 3 में जीत मिला है। इस प्रदर्शन के साथ यह अंक तालिका के लिस्ट में आठवें स्थान पर आ गयी है।
एक टिप्पणी भेजें